170 करोड़ की संपत्ति पीछे छोड़ गए हैं मनोज कुमार
Manoj Kumar Net Worth: मनोज कुमार को भारतीय सिनेमा में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा। 87 साल की उम्र में मनोज कुमार ने 4 अप्रैल 2025 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उनका निधन हुआ। वह दो-तीन हफ्ते पहले बिगड़ते स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल में भर्ती हुए थे। मनोज कुमार को उनकी देशभक्ति फिल्मों के लिए पहचाना जाता है, उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था और तगड़ी कमाई भी की थी। आइए जानते हैं कि मनोज कुमार अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मनोज कुमार अपने पीछे पत्नी, दो बेटे और 170 करोड़ रुपए की संपत्ति छोड़ गए हैं। उनके बेटे कुणाल गोस्वामी और विशाल गोस्वामी हैं। उनकी पत्नी शशि गोस्वामी हैं। कुणाल गोस्वामी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम भी किया। लेकिन लगातार फ्लॉप होती फिल्मों की वजह से उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली और अब वह कैटरिंग का बिजनेस करते हैं। खबर के मुताबिक वह एक करोड़पति बिजनेसमैन हैं।
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | On the demise of Indian actor and film director Manoj Kumar, his cousin, Manish R Goswami, says, “… The era of patriotic films ended with him today. He was a true countryman, a true Indian. He made most of his films about the country…”
On PM… pic.twitter.com/CJhWfr9RAj
— ANI (@ANI) April 4, 2025
ये भी पढ़ें- जुहू में होगा मनोज कुमार का अंतिम संस्कार, पीएम मोदी ने समेत सेलिब्रिटीज ने निधन पर जताया शोक
15 अगस्त हो या 26 जनवरी जब भी देशभक्ति गीत बजता सुनाई देता है तो उसमें मनोज कुमार की फिल्मों के गीत अवश्य सुनाई देते हैं। मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती इस गीत के बिना के बिना गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाया जा सकता। ऐसे में मनोज कुमार की फिल्म पूरब पश्चिम के गीत हो उपकार के गीत हो मेरा रंग दे बसंती चोला, ए वतन ए वतन हमको तेरी कसम, पगड़ी संभाल जट्टा पगड़ी संभाल गीत हो, मनोज कुमार की फिल्मों ने हमें दिए हैं। ये गीत रहती दुनिया तक सुन जाएंगे।