रोहित बासफोर और मनोज बाजपेयी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: मनोज बाजपेयी की सीरीज ‘द फैमिली मैन’ खूब सुर्खियों में रही है। वहीं इस सीरीज के को-स्टार रोहित बासफोर ने दुनिया को अलिवदा कह दिया है। महज 25 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है। हालांकि, उनके अचानक मौत ने हर किसी को शॉक्ड कर दिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर मुंबई से अपने दोस्तों के साथ गुवाहाटी घूमने निकले थे। ऐसे में रोहित बासफोर का शव गरभंगा जंगल में एक झरने के पास रविवार की शाम को मिला। कामरूप के पुलिस अधीक्षक रंजन भुयान ने अभिनेता की मौत के बाद बयान देते हुए बताया कि उनके पास रविवार को करीब 4:06 मिनट के आसपास फोन आया था, जिसके बाद डाइवर्स की मदद से तकरीबन संडे को 8: 30 बजे अभिनेता का शव बरामद किया।
महज 25 में हुआ अभिनेता निधन
दरअसल, रोहित महज 25 साल के थे और वह जल्द ही मनोज बाजपेयी के साथ प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के सीजन 3 में दिखाई देने वाले वाले थे। रोहित के निधन की खबर सुनते ही मनोज बाजपेयी हैरान रह गए हैं। अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर अपना दुख व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
May God bless your soul with peace Rohit Basfore!! Gone too soon! Our condolences to the family!! ॐ शांति !!! — manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) April 29, 2025
उनन्होंने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “भगवान आपकी आत्मा को शांति दे रोहित बासफोर। आप बहुत जल्दी चले गए, हमारी संवेदनाएं आपके परिवार के साथ है। ओम शांति”। मनोज की पोस्ट पर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं और अभिनेता रोहित को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि “रेस्ट इन पीस रोहित।” दूसरे ने कहा कि, “दुखद..ओम शांति।” इसके अलावा एक अन्य ने लिखा कि “भाई सिर्फ ट्वीट मत करो, उनके परिवार का हालचाल भी पूछ लो।”
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कई वेब सीरीज में काम कर चुके थे अभिनेता
आपको बता दें, रोहित द फैमिली मैन 3 से पहले कई और वेब सीरीज में दिखाई दे चुके हैं। बताया जा रहा है कि वह अभिनेता होने के साथ असम में जिम ट्रेनर भी थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि शायद पानी में डूबने से भी हो सकती है।
हालांकि, उनका शव बरामद होने के बाद गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने अभिनेता को मृत घोषित करने के साथ ही उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसपी रंजन भुयान का कहना है कि अभी तक उनके परिवार से संपर्क नहीं हुआ है और पुलिस पुख्ता सबूत के बिना ये हत्या है या खुद अभिनेता डूबे हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं दे सकती है।