मंजू-मुकेश भारती (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Manju Mukesh Bharti Threat: मुंबई फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी प्रोड्यूसर मंजू मुकेश भारती और उनके पति, टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फेम एक्टर मुकेश जे. भारती, हाल ही में एक गंभीर धमकी के मामले में सुर्खियों में हैं। बताया जा रहा है कि दोनों को गैंगस्टर रवि पुजारी के गुर्गे ने जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले की शिकायत मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है, जबकि गाजियाबाद पुलिस भी आरोपी की तलाश में जुटी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी ने अपनी पहचान गाजियाबाद के सत्येंद्र त्यागी के रूप में बताई है। वह पहले भी कई लोगों को धमकाकर और ब्लैकमेल करके पैसे वसूलने के मामलों में शामिल रहा है।
मंजू भारती ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “हम फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग हैं, इसलिए अपराधियों के लिए सॉफ्ट टारगेट बन जाते हैं। एक व्यक्ति कई दिनों से मुझे और मेरे परिवार को धमका रहा था। उसने कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो मुझे और मेरे पति को जान से मार दिया जाएगा, यहां तक कि मेरे बच्चों को किडनैप करने की बात भी कही।”
उन्होंने आगे कहा, “अब वक्त बदल गया है। ये वो दौर नहीं जब अपराधी बेखौफ घूमते थे। आज सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार में महिलाएं ज्यादा सुरक्षित हैं। मैं चाहती हूं कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो, ताकि कोई और इस तरह की धमकियों का शिकार न बने।”
वहीं अभिनेता मुकेश भारती ने बताया कि आरोपी ने साफ शब्दों में कहा है कि अगर वे उत्तर प्रदेश में शूटिंग करेंगे तो उन्हें गोली मार दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आरोपी खुद को रवि पुजारी गैंग का सदस्य बताता है और उनसे रंगदारी की मांग कर रहा था।
ये भी पढ़ें- ध्रुव राठी ने उठाया शाहरुख खान पर सवाल, ‘इतने अमीर होने के बाद क्यों कर रहे हैं पान मसाला का प्रचार’
मुकेश ने बताया, “मैंने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन और गाजियाबाद पुलिस स्टेशन दोनों जगह शिकायत दर्ज कराई है। मुंबई पुलिस ने हमें सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है। हम नहीं चाहते कि ऐसे लोग इंडस्ट्री में डर का माहौल बनाएं।”
गौर करने वाली बात है कि मंजू भारती ने उत्तर प्रदेश में कई फिल्मों की शूटिंग की है, जिनमें ‘मौसम इकरार के’, ‘दो पल प्यार के’ और ‘प्यार में थोड़ा ट्विस्ट’ जैसी फिल्में शामिल हैं। वह जल्द ही अपनी अगली फिल्म की शूटिंग यूपी में करने वाली थीं, लेकिन धमकी के बाद प्रोडक्शन ने फिलहाल अपनी योजना पर रोक लगा दी है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)