मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में सितारों की धूम: ड्रीम गर्ल से नुसरत भरूचा तक, देखिए किसका लुक रहा सबसे शानदार
Diwali 2025: बॉलीवुड फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) की दिवाली पार्टी (Diwali Party) में इस साल भी सितारों की एक शानदार महफिल सजी। रोशनी और रंग से सजी इस रात में बॉलीवुड के लगभग सभी जाने-माने चेहरों ने शिरकत की, जिनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रही हैं। फैंस ने इन शानदार लुक्स को देखकर एक बार फिर कहा, “सितारे ज़मीन पर उतर आए हैं।” इस पार्टी में जहां एवरग्रीन ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी ने अपनी सादगी और खूबसूरती से दिल जीता, वहीं नुसरत भरूचा के ग्लैमरस और बोल्ड लुक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
इन सभी शानदार लुक्स के पीछे मनीष मल्होत्रा की बेहतरीन मेजबानी और फैशन का जादू साफ दिखाई दिया। यह पार्टी न केवल दिवाली का उत्सव थी, बल्कि बॉलीवुड के स्टाइलिश और ग्लैमरस अंदाज का एक शानदार प्रदर्शन भी थी। सितारों ने एक-दूसरे के साथ खूब तस्वीरें खिंचवाईं और त्योहार की मस्ती को जमकर एंजॉय किया।
मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में लीजेंड्री एक्ट्रेस हेमा मालिनी भी सज-धजकर पहुंचीं। पेस्टल कलर की साड़ी और केप स्टाइल डिजाइनर ब्लाउज में उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी। अपनी तस्वीरों को देख फैंस एक बार फिर इस लीजेंड्री एक्ट्रेस के मुरीद हो गए हैं। उनके ग्रेसफुल और एलिगेंट लुक ने दिखाया कि क्लास और स्टाइल कभी फीका नहीं पड़ता।
ये भी पढ़ें- गांगुली सदन में आज भी बसी हैं किशोर कुमार की बचपन की धरोहर, जानें दिलचप्स किस्सा
वहीं, पार्टी में नुसरत भरूचा का खास अंदाज भी स्पॉटलाइट में रहा। हसीना ने अपने ग्लैमर से इस इवेंट में तड़का लगाया। एक्ट्रेस ने शिमरी पिंक ड्रेस कैरी किया था, जिसमें उनका लुक बेहद आकर्षक लग रहा था। सॉफ्ट मेकअप के साथ नुसरत का ये बोल्ड और ग्लैमरस लुक फैंस का दिल जीत रहा है। उनके अलावा चित्रांगदा सिंह ने अपनी आइवरी साड़ी के साथ सभी को दीवाना बनाया।
बॉलीवुड की ‘बेबो’ करीना कपूर ने अपने सादगी भरे अंदाज से लाइमलाइट बटोरी। वह सफेद अनारकली में बेहद ग्रेसफुल लगीं। वहीं, एक्टर टाइगर श्रॉफ ने शिमरी शेरवानी में अपनी पर्सनैलिटी और चार्मिंग लुक से तारीफें बटोरीं। बॉलीवुड के पॉपुलर कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने भी पार्टी में शिरकत की, जहां जेनेलिया गोल्डन ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगीं। 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस नीलम कोठारी को उनके पति समीर सोनी के साथ स्टाइलिश लुक्स में स्पॉट किया गया, जबकि तुषार कपूर ब्राऊन शेरवानी में हैंडसम नजर आए।