जन्मदिन पर जानिए कैसी है मणिरत्नम की फैमिली, क्या करते हैं बेटा और वाइफ
मणिरत्नम इस समय अपनी फिल्म ठग लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में कमल हासन अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसे पैन इंडिया फिल्म के तौर पर रिलीज किया जा रहा है। मणिरत्नम का जन्म 2 जून 1956 को तमिलनाडु के मदुरै में हुआ था। मणिरत्नम ने 1988 में साउथ की एक्ट्रेस सुहासिनी से शादी की थी। दंपति का एक बेटा है, जिसका नाम है नंदन मणिरत्नम है। नंदन को फिल्म मेकिंग का शौक नहीं है, वह राजनीतिक शास्त्र की पढ़ाई पढ़ रहे हैं और फिल्मी चकाचौंध से दूर रहते हैं।
मणिरत्नम अपने परिवार के साथ अलवर पेट चेन्नई में रहते हैं, वहां से वह अपनी प्रोडक्शन कंपनी मद्रास टॉकीज चलाते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मणिरत्नम की कुल संपत्ति 130 करोड़ के आसपास है। मणिरत्नम के काम की अगर बात करें तो उन्होंने पल्लवी अनु पल्लवी नाम की फिल्म से अपने फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत की थी। उन्होंने साउथ में 50 से अधिक फिल्मों का निर्माण किया है। जबकि हिंदी सिनेमा में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1992 में आयी फिल्म रोजा से की, इसके बाद उनकी बॉम्बे फिल्म को भी काफी सराहना मिली। 1998 में आई फिल्म दिल से में शाहरुख खान मणिरत्नम की फिल्म में पहली बार नजर आए। मणिरत्नम को भारतीय सिनेमा का जादूगर भी कहा जाता है।
ये भी पढ़ें- अभिषेक बनर्जी की स्टोलेन को OTT नहीं थिएटर्स में होना चाहिए रिलीज, ट्रेलर देख बोले यूजर्स
मणिरत्नम की लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है साउथ की एक्ट्रेस सुहासिनी ने मणिरत्नम के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था, लेकिन मणिरत्नम ने यह कहते हुए मना कर दिया था कि वह एक ट्रेडिशनल लड़की हैं, जिन्हें रिश्तों के बजाय सिर्फ शादी में दिलचस्पी है। हालांकि पहली मुलाकात की कुछ समय बाद 1988 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। मणिरत्नम न सिर्फ निर्देशक हैं बल्कि वह निर्माता होने के साथ-साथ पटकथा लेखन भी करते हैं। साउथ सिनेमा में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है, लेकिन बॉलीवुड में भी उनके काम का लोहा सभी मानते हैं। बॉलीवुड में उनकी बनाई गई फिल्मों को बेहतरीन फिल्मों का दर्जा प्राप्त है।