मालविका मोहनन (सोर्स- सोशल मीडिया)
Malavika Mohanan Rejected Film: साउथ सिनेमा की खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री मालविका मोहनन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के दौरान मालविका ने अपने करियर से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने एक बड़े साउथ सुपरस्टार की फिल्म को ठुकरा दिया था, जिसके बाद मेकर्स ने उन पर फैसला बदलने का दबाव भी बनाया।
हाल ही में दिए एक मीडिया इंटरव्यू में मालविका ने बताया कि उन्हें तमिल सिनेमा में पहली बड़ी पहचान फिल्म ‘पेटा’ से मिली थी, जिसे कार्तिक सुब्बराज ने निर्देशित किया था। इस फिल्म में उन्होंने सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम किया था। हालांकि, फिल्म में उनका रोल लीड नहीं था, लेकिन मजबूत था। मालविका ने कहा कि वह रजनीकांत जैसे दिग्गज कलाकार के साथ काम करने का मौका छोड़ना नहीं चाहती थीं, इसलिए उन्होंने यह फिल्म स्वीकार की।
एक्ट्रेस के मुताबिक, ‘पेटा’ की रिलीज के कुछ महीनों बाद कई बड़े प्रोड्यूसर्स उनके पास आए और एक बड़े हीरो की फिल्म ऑफर की। हालांकि, फिल्म का किरदार उन्हें खास पसंद नहीं आया। जब उन्होंने विनम्रता से फिल्म करने से मना किया, तो मेकर्स ने यह कहकर दबाव बनाया कि ‘पेटा’ में छोटा रोल करने के बाद उन्हें इससे बेहतर मौका नहीं मिलेगा।
मालविका ने साफ शब्दों में कहा कि वह सिर्फ मौके के डर से या किसी दबाव में आकर फिल्में साइन नहीं करना चाहतीं। उन्होंने कहा कि मुझे कहा गया कि यह बेस्ट फिल्म है और आपको इससे बड़ी भूमिका नहीं मिलेगी, लेकिन मैंने साफ मना कर दिया। मैं इस सोच के साथ कोई फिल्म नहीं करना चाहती। इसके बाद मालविका को थलपति विजय की सुपरहिट फिल्म ‘मास्टर’ मिली, जिसने उनके करियर को एक नई दिशा दी।
ये भी पढ़ें- काम से ब्रेक लेकर ट्रिप पर निकलीं मृणाल ठाकुर, सोशल मीडिया पर छाईं फोटोज
एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि इंडस्ट्री में कलाकारों को अक्सर सलाह दी जाती है कि किस तरह की फिल्में करें और खुद को कैसे पोजिशन करें, लेकिन इन सब अनुभवों के बाद उन्होंने सीखा कि दिल की सुनना सबसे जरूरी है। वर्कफ्रंट की बात करें तो मालविका मोहनन जल्द ही प्रभास के साथ हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ में नजर आएंगी, जो 9 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। इस फिल्म में वह लीड रोल निभाती दिखाई देंगी और फैंस को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं।