महेश भट्ट ने युवा पीढ़ी के बारे में की बात
Mahesh Bhatt on Younger Generation: बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘तू मेरी पूरी कहानी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 26 सितंबर 2025 को रिलीज होने वाली है। इसमें बतौर निर्देशक सुहृता दास इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं। फिल्म के गाने श्वेता बोथरा ने लिखे हैं, जिन्हें भट्ट अपनी पीढ़ी का शैलेंद्र मानते हैं।
आईएएनएस से बातचीत में महेश भट्ट ने कहा कि यह समय रिवर्स मेंटरिंग का है। उन्होंने कहा कि आज के युग में हमें यह मान लेना चाहिए कि हमें युवा पीढ़ी से बहुत कुछ सीखना है। अगर हम सोचते हैं कि हमें ही उन्हें सिखाना है और उनकी बात नहीं सुनते तो हम बहरे हैं। जिंदगी उनकी आवाज के जरिए हमें बहुत कुछ सिखाती है, बस हमें सुनना आना चाहिए।
भट्ट ने यह भी कहा कि फिल्म के अभिनेता और क्रिएटिव टीम नए हैं, लेकिन उन्होंने अपनी मासूमियत और जुनून से प्रोजेक्ट को एक संपूर्ण सिनेमाई अनुभव बना दिया। फिल्म की गीतकार श्वेता बोथरा के बारे में बात करते हुए भट्ट ने कहा कि मैं उन्हें अपनी पीढ़ी का शैलेंद्र कहता हूं। उनकी लेखनी शैलेंद्र की तरह गहराई और सरलता लिए हुए है। वे नकल नहीं करतीं, बल्कि उनके जैसी भावनाओं को जीवित करती हैं।
महेश भट्ट और फिल्म के संगीतकार अनु मलिक हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे। यहां आईपी यूनिवर्सिटी में उन्होंने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया और साथ ही एक फिल्म स्कूल का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर भट्ट ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत और लगन बेहद जरूरी है।
ये भी पढ़ें- पहली फिल्म के सीन में घबरा गई थीं दिव्या दत्ता, सलमान ने सिखाई मरने की एक्टिंग
‘तू मेरी पूरी कहानी’ को लेकर भट्ट का मानना है कि यह फिल्म युवा कलाकारों और क्रिएटिव टीम की मेहनत का परिणाम है। नए चेहरे और नई सोच दर्शकों को एक अलग सिनेमाई अनुभव देंगे। फिल्म की रिलीज से पहले ही इंडस्ट्री में इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। अब देखना होगा कि फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शकों का क्या रिएक्शन होगा।