दिव्या दत्ता (फोटो- सोशल मीडिया)
Divya Dutta Birthday Special Story: नेशनल फिल्म अवॉर्ड विजेता एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने हाल ही में अपने करियर के शुरुआती दिनों के अनुभव साझा किए। 25 सितंबर 1977 को पंजाब के लुधियाना में जन्मी दिव्या आज 48 साल की हो गई हैं। उनका मानना है कि जिस फिल्म में वे होती हैं, उसका स्तर अपने आप बढ़ जाता है। दिव्या ने बताया कि उनका बचपन लुधियाना के पास एक गांव में बीता।
दिव्या के माता-पिता डॉक्टर थे और उनका एक छोटा भाई भी डॉक्टर बन गया। उन्होंने कहा कि मैं बहुत लकी रही कि मिट्टी में कंचे, पिट्ठू खेलकर और आउटडोर एक्टिविटी का मजा लिया। स्कूल के लिए मुझे लुधियाना शहर जाना पड़ता था। यह दोनों दुनियाओं का अनुभव मेरे लिए खास रहा। एक्ट्रेस ने कहा कि अमिताभ बच्चन उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा थे। चार साल की उम्र में उन्होंने अपने पड़ोसियों के बच्चों के लिए ‘डॉन’ का गाना गाया और डांस किया। बच्चों की तालियों से उनका आत्मविश्वास बढ़ा और एक्टिंग में रुचि पैदा हुई।
दिव्या की पहली फिल्म ‘इश्क में जीना इश्क में मरना’ थी। उन्होंने याद किया कि एक सीन में पुल से पानी में कूदना था, जिसे सुनकर वे घबरा गईं। डायरेक्टर ने उन्हें समझाया कि उनका डुप्लीकेट पहले पानी में कूदेगा, और फिर उनका शॉट लिया जाएगा। डुप्लीकेट के बाद उन्हें गर्म चाय और कंबल दिया गया।
दिव्या ने साझा किया कि फिल्म ‘वीरगति’ में मरने का सीन उनके लिए चुनौतीपूर्ण था। सांस रोकने में मुश्किल आ रही थी और डायरेक्टर बार-बार रीटेक लेते थे। यह बात सलमान खान तक पहुंची, जिन्होंने अपने पैकअप को कैंसिल कर दिव्या को दिखाया कि मरने की एक्टिंग कैसे करनी है। दिव्या ने कहा कि सलमान बहुत हेल्पफुल और प्यारे को-एक्टर हैं। उनके साथ यह सीखने का अनुभव हमेशा याद रहेगा।
दिव्या ने कहा कि उन्हें शाहरुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, इरफान खान और ऋषि कपूर जैसे दिग्गजों के साथ काम करने का मौका मिला। ऋषि कपूर के साथ पहली बार ‘दिल्ली-6’ में काम किया। उनका पहला शॉट देखकर पूरा गांव और वरिष्ठ कलाकार बैठे थे, जिससे उन्हें थोड़ा डर लगा, लेकिन यह अनुभव बेहद यादगार रहा।