महावतार नरसिम्हा ने रचा इतिहास
Mahavatar Narsimha create history: भारतीय सिनेमा की दुनिया में होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन की एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने एक नया इतिहास रच दिया है। यह फिल्म अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय एनिमेटेड फिल्म बन चुकी है। रिलीज के दो हफ्तों में ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ₹100 करोड़ से अधिक की कमाई की है, जो कि इस शैली की फिल्मों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
‘महावतार नरसिम्हा’ महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स का पहला चैप्टर है, जो भगवान विष्णु के दस अवतारों की गाथा को प्रस्तुत करता है। फिल्म की सफलता केवल बॉक्स ऑफिस तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसका जश्न मनाने का तरीका भी खास रहा। फिल्म की टीम ने मंदिर में जाकर भगवान को धन्यवाद देते हुए यह सफलता आध्यात्मिक रूप से सेलिब्रेट की। जन्माष्टमी से पहले यह आयोजन फिल्म की भावनात्मक और सांस्कृतिक गहराई को दर्शाता है।
फिल्म के निर्देशक अश्विन कुमार हैं, जबकि शिल्पा धवन, कुशल देसाई और चैतन्य देसाई ने इसे क्लीम प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है। होम्बले फिल्म्स, जो ‘KGF’ और ‘सलार’ जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती है, इस बार पौराणिक और सांस्कृतिक कथाओं को एनिमेशन के जरिए पेश करने में कामयाब रही है। ‘महावतार नरसिम्हा’ की रिलीज 25 जुलाई 2025 को हुई थी, और यह 3D व पांच भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। फिल्म की शानदार विजुअल्स, दमदार कहानी और संस्कृति से जुड़ी भावनाओं ने दर्शकों को गहराई से जोड़ा है।
‘महावतार नरसिम्हा’ एक स्लीपर हिट बनकर उभरी है। फिल्म ने पहले हफ्ते में सैक्निल्क के मुताबिक, 44.75 करोड़ रुपये को बिजनेस किया। वहीं दूसरे हफ्ते के 6 दिनों में 68.06 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। अब आज यानी 14वें दिन 7:10 बजे तक 3.19 करोड़ रुपये कमाते हुए फिल्म ने टोटल 115.99 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। इस डेटा में फाइनल आंकड़े आने के बाद बदलाव हो सकता है।
ये भी पढ़ें- ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ टीआरपी में टॉप पर, अनुपमा और तारक मेहता को दी टक्कर
प्रोडक्शन हाउस ने अगले दस वर्षों के लिए महावतार यूनिवर्स की योजना घोषित की है, जिसमें ‘महावतार परशुराम’, ‘महावतार रघुनंदन’, ‘महावतार द्वारकाधीश’, ‘महावतार गोकुलानंद’ और दो भागों में ‘महावतार कल्कि’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इन सभी फिल्मों का उद्देश्य भारतीय माइथोलॉजी को नई पीढ़ी तक तकनीकी और सिनेमाई रूप में पहुंचाना है।