अरुण गोविल से अक्षय कुमार तक, टीवी नहीं फल्मों में ये कलाकार बन चुके हैं भगवान शिव
Bollywood Actor Played Lord Shiva Role: टीवी सीरियल में तो कई कलाकारों ने भगवान शिव की भूमिका निभाई है, लेकिन फिल्मों में भगवान शिव की भूमिका निभाने वाले कलाकारों की संख्या कम है। फिल्मों में अक्षय कुमार से लेकर अरुण गोविल तक भगवान शिव का किरदार निभा चुके हैं। अरुण गोविल टीवी सीरियल रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने के लिए भी पहचाने जाते हैं। इन दोनों के अलावा इस लिस्ट में रजनीकांत और कमल हासन का भी नाम है, चिरंजीवी भी उन कलाकारों में शामिल हैं जिन्होंने रुपहले पर्दे पर भगवान शिव का किरदार निभाया है।
अरुण गोविल को लोग टीवी सीरियल रामायण में भगवान राम का किरदार को निभाने के लिए पहचानते हैं। उन्होंने ढेर सारी फिल्में भी की है, लेकिन कम ही लोग यह जानते हैं कि वह एक फिल्म में भगवान शिव के भूमिका में नजर आए थे। 1992 में आई फिल्म ‘शिव महिमा’ में उन्होंने भगवान शिव का किरदार निभाया था। अरुण गोविल के इस किरदार को भी काफी पसंद किया गया। यह फिल्म यूट्यूब पर अवेलेबल है, जिसे आप देख भी सकते हैं।
ये भी पढ़ें- 2025 में खूब उछलेगा नेपोटिज्म का मुद्दा, यहां देखें स्टार किड्स की डेब्यू मूवी लिस्ट
1993 में उझप्पली (Uzhaippali) नाम की एक फिल्म आई थी, इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने भगवान शिव की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म एक कॉमेडी फिल्म थी और इसमें रजनीकांत को भगवान शिव की भूमिका में काफी पसंद किया गया था। साल 2002 में एक कॉमेडी ड्रामा कमल Pammal K Sambandam नाम की फिल्म में कमल हासन ने भगवान शिव का किरदार निभाया था। साउथ की फिल्मों में कमल हासन और रजनीकांत के अलावा चिरंजीवी ने भी एक फिल्म में भगवान शिव का किरदार निभाया था।
आमिर खान की फिल्म पीके में ‘अनिल चरणजीत’ नाम के कलाकार ने भगवान शिव की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा दयाशंकर पांडे नाम के कलाकार भी ‘मोहल्ला अस्सी’ नाम की फिल्म में भगवान शिव का किरदार निभा चुके हैं। अक्षय कुमार ने ओ माय गॉड 2 में भगवान शिव का किरदार निभाया था, जिसके लिए उनकी खूब आलोचना भी की गई थी। वहीं दूसरी तरफ खबर यह भी है कि अक्षय कुमार एक और फिल्म में भगवान शिव की भूमिका निभाने जा रहे हैं।