मोनालिसा की द डायरी ऑफ मणिपुर की शुरू हुई शूटिंग
Maha Kumbh Girl Monalisa: महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की पहली फिल्म की शूटिंग शुरुआत हो चुकी है। फिल्म का नाम द डायरी ऑफ मणिपुर है। फिल्म की शूटिंग इटावा के राजा सुमेर सिंह किला में हो रही है। शूटिंग सेट से मोनालिसा की पहली झलक सामने आई है, जिसके बाद उनके फैंस खुशी से झूमते हुए नजर आ रहे हैं। यह फिल्म भोजपुरी फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा बना रहे हैं। सनोज बीते काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। उन पर यौन शोषण का आरोप लग चुका है। आइए जानते हैं फिल्म से जुड़ी क्या जानकारी सामने आई है।
द डायरी ऑफ मणिपुरी फिल्म की कहानी में मोनालिसा एक आर्मी अफसर की बेटी का किरदार निभाने वाली हैं, जो अपने पिता के लिए संघर्ष कर रही है, जिसका उद्देश्य सेना को ज्वाइन करना है। फिल्म में मोनालिसा के साथ अमित राव, दिनेश त्रिवेदी और अभिषेक त्रिपाठी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म की पहली तस्वीर में आप देख सकते हैं मोनालिसा दुल्हन के अवतार में नजर आ रही हैं। मोनालिसा के इस को अंदाज उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- रूटीन चेकअप के लिए अमेरिका गए हैं शाहरुख खान, किंग की शूटिंग पर नहीं हुए घायल
फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने शूटिंग से जुड़ी कुछ तस्वीरें साझा की है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, जनता जनार्दन की जय हो, सत्य की जय हो, विरोधियों साजिशकर्ताओं को सद्बुद्धि मिले और सभी को समुचित जवाब मिले। इसी आशा और उम्मीद के साथ मोनालिसा की फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर की शूटिंग शुरू कर दी है। यह सब आप लोगों की शुभकामनाओं की वजह से संभव हो पाया है। कैप्शन उन्होंने काफी लंबा लिखा है, जिसका सारांश यही है कि इस फिल्म के निर्माण को रोकने की काफी कोशिश की गई, सनोज मिश्रा पर बलात्कार जैसे गंभीर आरोप भी लगाए गए, लेकिन उन्होंने इस काम को अंजाम तक पहुंचा दिया है।
मोनालिसा महाकुंभ के दौरान लोकप्रिय हुई। वह मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली हैं वह महाकुंभ में माला बेचा करती थी, जिन्हें इंटरनेट पर लोगों ने काफी पसंद किया मोनालिसा की खूबसूरती, उनकी आंखें और उनका सादगी भरा अंदाज सभी को भा रहा था और अब वह एक्ट्रेस के तौर पर अपने जीवन में नए करियर की शुरुआत कर चुकी है।