पहाड़ों की खूबसूरती में खोईं माधुरी दीक्षित
Madhuri Dixit lost in Beauty of Mountains: बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित ने एक बार फिर अपने फैन्स का दिल जीत लिया है। इस बार किसी फिल्म या शो से नहीं, बल्कि अपनी सादगी और शांति भरे अंदाज से। एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पहाड़ों की हरियाली और ठंडी हवा में खोई नजर आ रही हैं।
माधुरी दीक्षित ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि ये वादियां, ये खामोशी, और बस एक पल। वीडियो में माधुरी काले ऊनी ड्रेस में बेहद एलिगेंट लग रही हैं। खुले आसमान, हरे पहाड़ों और सुकूनभरे वातावरण के बीच वह मुस्कुराते हुए प्रकृति की खूबसूरती का आनंद ले रही हैं। यह वीडियो उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।
माधुरी की इस पोस्ट पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया। एक फैन ने लिखा कि आपकी मुस्कान ही इस खामोशी को और खूबसूरत बना देती है। दूसरे ने कमेंट किया कि वादियों में आपका खूबसूरत पल, जादुई लग रहा है। तीसरे ने लिखा कि इन पहाड़ों में आपकी मौजूदगी ने सब कुछ और भी चमका दिया। माधुरी इस वक्त अपने काम से थोड़ा ब्रेक लेकर रिलैक्सेशन टाइम बिता रही हैं। अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों से जुड़ी झलकियां वह अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं।
फिल्मी करियर की बात करें तो माधुरी हाल ही में ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आई थीं, जिसमें कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी के साथ उनका किरदार दर्शकों को खूब पसंद आया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। इसके अलावा उन्होंने अपनी मराठी प्रोडक्शन फिल्म ‘पंचक’ में भी काम किया था, जो एक हल्की-फुल्की कॉमेडी ड्रामा फिल्म है।
ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने दी थी शंकर महादेवन को करियर बिगाड़ने की धमकी, जानें मजेदार किस्सा
अब माधुरी दीक्षित जल्द ही अपनी अपकमिंग नेटफ्लिक्स वेब सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ में नजर आएंगी। यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है जिसमें वह पहली बार सीरियल किलर का नेगेटिव रोल निभाने जा रही हैं। इस सीरीज का निर्देशन नागेश कुकूनूर ने किया है और यह एक लोकप्रिय फ्रेंच शो का रीमेक है। इसके अलावा, माधुरी ‘डांस दीवाने’ जैसे मशहूर डांस रियलिटी शो में बतौर जज भी नजर आ चुकी हैं, जहां उनकी मुस्कान और सलाह को दर्शकों ने खूब पसंद किया।