
अमिताभ बच्चन ने दी थी शंकर महादेवन को करियर बिगाड़ने की धमकी
Amitabh Bachchan threatened Shankar Mahadevan: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन और संगीतकार शंकर महादेवन के बीच की दोस्ती और मस्ती भरे किस्से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन हाल ही में शंकर महादेवन ने ऐसा खुलासा किया जिसने फैंस को हैरान और मुस्कुराने दोनों पर मजबूर कर दिया। उन्होंने बताया कि एक बार खुद बिग बी ने उन्हें मजाकिया लहजे में तेरा करियर बिगाड़ दूंगा तक कह दिया था। यह दिलचस्प किस्सा है 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘बंटी और बबली’ के सुपरहिट गाने ‘कजरा रे’ से जुड़ा हुआ।
शंकर महादेवन ने हाल ही में ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ के पॉडकास्ट में इस घटना को याद करते हुए कहा कि फिल्म बंटी और बबली के गाने कजरा रे में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय नजर आए थे। मैंने इस गाने का एक रफ वर्जन रिकॉर्ड किया था ताकि अमिताभ सर बाद में अपनी आवाज डब कर सकें।
शंकर महादेवन ने आगे बताया कि मैंने अमिताभ सर से कहा कि सर, आपके हिस्से की डबिंग करनी है। तो उन्होंने तुरंत कहा कि मैं उसमें क्या डब करूं?’ मैंने कहा कि सर, मैंने आपके हिस्से को डब किया है, आप आकर उसे कर लीजिए। इस पर वो मुस्कुराए और बोले कि नहीं, ये ऐसे ही रहेगा। तूने अगर उसमें हाथ लगाया, तो मैं तेरा करियर बिगाड़ दूंगा।
शंकर महादेवन ने साफ किया कि अमिताभ बच्चन का ये कहना एक मजाक था। असल में, बिग बी को उनका रफ वर्जन इतना पसंद आया था कि उन्होंने कहा कि यही रहेगा, इसे मत बदलना। यही वजह थी कि गाने में जो आवाज सुनी गई, वो वही रफ वर्जन थी जो शंकर महादेवन ने रिकॉर्ड किया था। 2005 में रिलीज हुआ कजरा रे गाना तुरंत ही चार्टबस्टर हिट बन गया। वैभवी मर्चेंट द्वारा कोरियोग्राफ किया गया यह गाना आज भी शादियों और पार्टियों में लोगों की पहली पसंद है। गाने में अमिताभ, अभिषेक और ऐश्वर्या की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।
वैभवी मर्चेंट द्वारा कोरियोग्राफ किया गया गाना कजरा रे आज भी शादियों और पार्टियों में लोगों की पहली पसंद है। गाने में अमिताभ, अभिषेक और ऐश्वर्या की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस गाने को संगीत दिया था मशहूर तिकड़ी शंकर–अहसान–लॉय ने और इसके बोल लिखे थे गुलजार ने। आज भी यह गीत बॉलीवुड के सबसे आइकॉनिक डांस नंबरों में से एक माना जाता है।






