Maalik Aankhon Ki Gustaakhiyan Superman Box Office Clash And Opening Day Prediction
मालिक, आंखों की गुस्ताखियां और सुपरमैन में कौन मारेगा बाजी, किसे होगा नुकसान?
बॉक्स ऑफिस पर आज तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुई है। मालिक, आंखों की गुस्ताखियां और सुपरमैन इसके अलावा साउथ की भी करीब आधा दर्जन फिल्में रिलीज हुई हैं। जानें कौन बाजी मारेगी, किस नुकसान होगा?
मालिक, आंखों की गुस्ताखियां और सुपरमैन का ओपनिंग डे प्रेडिक्शन
Follow Us
Follow Us :
Maalik Aankhon ki Gustaakhiyan Superman: 11 जुलाई 2025 के दिन बॉक्स ऑफिस पर एक दो नहीं बल्कि तीन बड़ी फिल्में आपस में टकराती नजर आ रही हैं। आज ही के दिन राजकुमार राव की फिल्म मालिक, विक्रांत मैसी की फिल्म आंखों की गुस्ताखियां और हॉलीवुड की फिल्म सुपरमैन रिलीज हुई है। इसके अलावा साउथ की करीब आधा दर्जन से ज्यादा फिल्में रिलीज हुई है। मतलब यह कहा जा सकता है कि बॉक्स ऑफिस पर आज 10 से ज्यादा फिल्में रिलीज हुई। लेकिन तीन बड़ी फिल्मों की अगर बात करें मालिक, सुपरमैन और आंखों की गुस्ताखियां में कौन बाजी मारेगी और किस नुकसान होगा, यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है।
अमर उजाला डॉट कॉम ने अपनी रिपोर्ट में ट्रेड एक्सपर्ट के हवाले से दावा किया है कि राजकुमार राव की फिल्म मालिक बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन करेगी, जबकि सुपरमैन का भी प्रदर्शन ठीक-ठाक ही रहेगा, नुकसान की अगर बात करें तो विक्रांत मैसी की फिल्म आंखों की गुस्ताखियां को नुकसान हो सकता है।
मालिक, आंखों की गुस्ताखियां और सुपरमैन ओपनिंग डे प्रेडिक्शन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राजकुमार राव की फिल्म मालिक पहले दिन 4 करोड़ का बिजनेस कर सकती है, जबकि आंखों की गुस्ताखियां का ओपनिंग डे कलेक्शन एक से डेढ़ करोड़ के बीच रह सकता है। वहीं सुपरमैन फिल्म का इंडिया में ओपनिंग डे कलेक्शन 8 से 10 करोड़ का हो सकता है। इससे आसानी से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कौन सी फिल्म बाजी मार रही है और किसे नुकसान हो रहा है।
रिपोर्ट में एक्सपर्ट के हवाले से दावा किया गया है कि राजकुमार राव की अपनी फेस वैल्यू है और दूसरी सबसे बड़ी बात उनकी पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर चुकी हैं और इसी बात का फायदा उन्हें मालिक फिल्म में मिलेगा। मालिक फिल्म अंडरवर्ल्ड की कहानी पर आधारित है ऐसी फिल्मों का अपना एक दर्शक वर्ग होता है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि पूरा मामला कंटेंट पर निर्भर करेगा, ओपनिंग डे चाहे जैसा भी हो, लेकिन अगर कंटेंट अच्छा होगा तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा टिकेगी वरना यह मुंह के बाल गिर जाएगी।
Maalik aankhon ki gustaakhiyan superman box office clash and opening day prediction