लाफ्टर शेफ्स 3 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Laughter Chefs Season 3 Contestants: कलर्स टीवी का सुपरहिट कुकिंग-कॉमेडी रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ एक बार फिर धमाल मचाने के लिए वापस आ रहा है। इस बार शो का तीसरा सीजन पहले से ज्यादा मजेदार, मस्तीभरा और ड्रामे से भरपूर होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ की शुरुआत 22 नवंबर 2025 से होगी।
दरअसल, इस बार भी शो की जान और कॉमेडी की क्वीन भारती सिंह होस्ट के रूप में होंगी। वहीं, अपनी शानदार एनर्जी और कुकिंग स्किल्स के लिए मशहूर शेफ हरपाल सिंह सोखी जज की कुर्सी पर नजर आएंगे।
आपको बता दें, पिछले दो सीजन की तुलना में इस बार कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। जहां पहले सीजन में अंकिता लोखंडे, विकी जैन और राहुल वैद्य जैसे सेलेब्रिटीज नजर आए थे, तो वहीं इस बार कुछ नए और चर्चित चेहरे शो का हिस्सा बनेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शो के मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट जारी की, जिसमें कई पॉपुलर टीवी स्टार्स और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स शामिल हैं। ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ में इस बार दिखाई देंगे ईशा सिंह, विवियन डी सेना, जन्नत जुबैर, तेजस्वी प्रकाश, अली गोनी, देबिना बनर्जी, गुरमीत चौधरी, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, करण कुंद्रा, एल्विश यादव और ईशा मालवीय।
हर हफ्ते इन सेलेब्रिटीज को अलग-अलग कुकिंग टास्क दिए जाएंगे, जहां उन्हें तय समय में परफेक्ट डिश बनानी होगी। इसके साथ ही कंटेस्टेंट्स को अपने कमेंट्स और एक्टिंग से दर्शकों को हंसाना भी होगा। शेफ हरपाल सिंह सोखी उनकी डिश का टेस्ट करेंगे और परफेक्ट कुकिंग व एंटरटेनमेंट पर स्टार देंगे। सीजन के अंत में जिसके पास सबसे ज्यादा स्टार्स होंगे, वही ‘लाफ्टर शेफ्स’ का विनर बनेगा।
ये भी पढ़ें- नाम नहीं लूंगी, चप्पल से सिखाऊंगी…सलमान के सपोर्ट में उतरीं राखी सावंत, अभिनव कश्यप पर साधा निशाना
हालांकि, दर्शकों को इस शो में भरपूर मस्ती, कॉमेडी, और टशन देखने को मिलेगा। यह शो दिसंबर से कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट होने के लिए तैयार है, जबकि इसका डिजिटल प्रसारण जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध रहेगा। फिलहाल ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ अपने नए कॉन्सेप्ट, स्टार कास्ट और भरपूर मनोरंजन के साथ इस साल के सबसे एंटरटेनिंग रिएलिटी शोज में से एक साबित हो सकता है।