आर्थिक तंगी के चलते टीवी एक्टर ललित मनचंदा की खुदकुशी!
Lalit Manchanda Committed Suicide In Meerut: मनोरंजन जगत में कलाकारों की आत्महत्या का बढ़ता चलन इस समय चिंता का विषय बना हुआ है। टीवी एक्टर ललित मनचंदा की आत्महत्या ने हड़कंप मचा दिया है। खबर के मुताबिक कलाकार आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। 6 महीने पहले ही उन्होंने मुंबई छोड़कर मेरठ जाने का फैसला किया। मेरठ में वह अपने भाई संजय मनचंदा के घर पर फांसी के फंदे से झूलते नजर आए। ललित मनचंदा ने क्राइम पेट्रोल समेत कई सीरियल में एक्टिंग की थी। काफी दिनों से उन्हें काम नहीं मिल रहा था और वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। करीबियों का कहना तंगी से वो काफी परेशान रहने लगे थे।
मुंबई छोड़कर मेरठ पहुंचे ललित चंदा अपने भाई संजय मनचंदा के घर पर रह रहे थे। ललित मनचंदा ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, ऐसी जानकारी मिली है। आत्महत्या के बाद वह अपने पीछे पत्नी ‘तरु मनचंदा, 18 साल के बेटे ‘उज्जवल मनचंदा’ और बेटी ‘श्रेया मनचंदा’ को पीछे छोड़ गए हैं। परिवार की तरफ से जानकारी मिली है कि वह रविवार को रात सोने के लिए अलग कमरे में गए थे। सोमवार की सुबह जब उन्हें चाय के लिए जगाने परिवार के लोग पहुंचे तो उनका शव पंखे पर फंदे से लटका हुआ मिला।
ये भी पढ़ें- नाग बनकर डराने आ रहे हैं कार्तिक आर्यन, नागजिला का मोशन पोस्टर जारी
मेरठ के लिसाड़ी गेट पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक ललित मनचंदा के परिवार की तरफ से इस मामले में कोई शिकायत नहीं की गई है। घर वालों ने शव को पंखे से लटकता देखा तो तुरंत पुलिस को बुलाया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम शव का अंतिम संस्कार किया गया। परिवार के करीबी सूत्रों से पता चला है कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे, जिस वजह से उन्हें मानसिक समस्या भी हो गई थी। उनकी आत्महत्या की खबर ने उनके करीबियों को हैरान किया है। ललित मनचंदा का परिवार शोक में डूबा हुआ है।