परी की चोरी से फंसा मिहिर और तुलसी का अमेरिका प्लान, वीडियो कॉल से होगा बड़ा खुलासा
KSBKBT 2 Upcoming Twist: स्मृति ईरानी का सुपरहिट सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) इस समय खूब घमासान से भरा हुआ है। जहाँ एक ओर वृंदा को न चाहते हुए भी शादी करनी पड़ रही है, वहीं दूसरी ओर तुलसी (Tulsi) और मिहिर (Mihir) अमेरिका जाने की तैयारी कर रहे हैं। हालाँकि, उनके इस प्लान में जल्द ही बड़ा रुकावट आने वाला है, क्योंकि तुलसी का पासपोर्ट गायब होने वाला है।
शो में अब तक आपने देखा कि ऋतिक अपनी माँ को बिल गेट्स के बारे में बताता है और तुलसी उनकी सादगी से प्रभावित होती है। इसी बीच, नॉयना ने तय कर लिया है कि वह मिहिर और तुलसी को साथ अमेरिका नहीं जाने देगी। अब परी भी अपनी माँ के लिए सिरदर्द बनने को तैयार है।
सीरियल की कहानी में आगे दिखाया जाएगा कि तुलसी अमेरिका जाने की तैयारी कर रही है। वहीं, नॉयना लगातार मिहिर पर अकेले आने का दबाव बना रही है और उसे याद दिलाती है कि उसका अमेरिका जाना कितना जरूरी है। इसी बीच, तुलसी का पासपोर्ट अचानक गायब हो जाएगा, जिससे उसके होश उड़ जाएँगे। परिवार के लोग पासपोर्ट खोजने के लिए धरती-आसमान एक कर देंगे।
ये भी पढ़ें- मैडम तुसाद में लगी प्रभास की मोम की प्रतिमा, दक्षिण भारत के सितारों के साथ खास उपलब्धि
जल्द ही इस बात का खुलासा होगा कि तुलसी का पासपोर्ट किसी और ने नहीं बल्कि परी (Pari) ने चुराया है। परी तुलसी के पासपोर्ट को अपने कमरे में छिपा देगी और ऐसा करके वह काफी खुश होगी। परी तुरंत नॉयना को फोन करके बताएगी कि अब तुलसी अमेरिका नहीं जा पाएगी। दूसरी तरफ, वृंदा को शादी करने पर अफसोस होगा और अंगद भी उसके बारे में सोचेगा।
शोभा को शक हो जाएगा कि परी उससे कुछ छिपा रही है। शोभा जल्द ही परी के कमरे की तलाशी लेगी, क्योंकि उसे पूरा यकीन होगा कि परी ने ही तुलसी का पासपोर्ट चुराया है। हालाँकि, शोभा को तुलसी का पासपोर्ट नहीं मिलेगा। इसके बावजूद नॉयना का प्लान फेल होने वाला है।
तुलसी के बच्चे उन्हे वीडियो कॉल के जरिए अमेरिका में होने वाले इवेंट का हिस्सा बनने का आइडिया देंगे। तुलसी वीडियो कॉल के माध्यम से विल स्मिथ और बिल गेट्स से मुलाकात करेगी और बिजनेस में आगे बढ़ेगी। तुलसी को इस तरह सफल होता देख परी और नॉयना दोनों को कड़ी जलन महसूस होगी।