
भरी महफिल में अंगद पर लगे आरोप का मिहिर करेगा पर्दाफाश
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler: सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की कहानी एक बार फिर बड़े मोड़ लेने वाली है। हाल के एपिसोड में जहां तुलसी और मिहिर की नजदीकियां बढ़ती दिखाई दे रही हैं, वहीं अब कहानी ऐसे मोड़ पर पहुंच रही है, जहां कई सच सामने आएंगे और कई रिश्तों की परीक्षा होगी। तुलसी इस बात से बेहद खुश है कि मिहिर धीरे-धीरे उसके करीब आ रहा है और घर का माहौल भी पहले जैसा बन रहा है। इसी बीच मिहिर ने बेटी परी की शादी का ऐलान कर एक नई कहानी शुरू कर दी है।
अब तक दर्शकों ने देखा कि तुलसी घर में पूजा की तैयारी करती है, जबकि मिहिर परी की शादी को लेकर बेहद उत्साहित है। इसी बीच तुलसी को शक होता है कि रणविजय की नीयत मिहिर की जमीन-जायदाद पर है। धीरे-धीरे उसके शक पुख्ता होने लगते हैं। इसी दौरान कहानी में एक नया ड्रामा तब आता है, जब एक पब में मिहिर की मुलाकात उसके बेटे अंगद से हो जाती है, जो वहां वेटर की नौकरी कर रहा होता है। मिहिर यह देखकर हैरान और दुखी हो जाता है।
आने वाले एपिसोड में कहानी और दिलचस्प होने वाली है। पब में बैठे एक शख्स का फोन गायब हो जाता है और वह फोन अंगद के पास से मिल जाता है। इसके बाद वह आदमी अंगद को चोर साबित करने की कोशिश करता है। इस आरोप को सुनकर मिहिर का खून खौल उठता है। वह सबके सामने अपने बेटे का पक्ष लेते हुए कह देता है कि अंगद चोरी नहीं कर सकता। मिहिर के इस कदम से अंगद भावुक हो जाता है और बाद में घर आकर वृंदा को बताता है कि कैसे उसके पिता ने पहली बार खुलेआम उसका साथ दिया।
दूसरी ओर तुलसी रणविजय को रंगे हाथों पकड़ने के लिए एक प्राइवेट डिटेक्टिव हायर करती है। यह डिटेक्टिव तुलसी के सामने रणविजय के काले कारनामों का सच उगल देता है। इन सबूतों के साथ तुलसी सीधे परी को सच बताने जाती है और आने वाला ट्रैक इसी खुलासे पर आधारित है। जब तुलसी मिहिर को सबूत दिखाती है, तो मिहिर को भी सच्चाई स्वीकार करनी पड़ती है, चाहे वह कितना ही चौंकाने वाला क्यों न हो।
ये भी पढ़ें- मां स्मिता पाटिल के बिना बीता बचपन, ड्रग्स की लगी लत, फिर ऐसे हुई प्रतीक बब्बर की वापसी
आखिरकार, शादी की रस्मों के बीच ही रणविजय की असलियत सामने आ जाती है। मिहिर और तुलसी मिलकर परी की शादी रोक देते हैं। रणविजय भोला बनने का दिखावा करता है, लेकिन इस बार उसके ड्रामे का कोई असर नहीं पड़ता। परी के अरमानों पर पानी फिर जाता है और कहानी एक नए अध्याय की ओर बढ़ती है।






