Tulsi Mihir Noina (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
KSBKBT 2 Upcoming Twist: टीवी के चर्चित सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की कहानी में 6 साल का लीप आने के बाद जबरदस्त ड्रामा चल रहा है। मिहिर और तुलसी की जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी है।
अब तक आपने देखा कि ऋतिक शादी करके पछता रहा है और तुलसी की विरासत को संभालने की कोशिश कर रहा है। वहीं, तुलसी अभी भी मुंबई लौटने की बात को नजरअंदाज कर रही हैं। लेकिन, अपकमिंग एपिसोड्स में एक और बड़ा बवाल खड़ा होने वाला है, जो मिहिर और तुलसी को करीब लाएगा।
मिहिर अभी भी तुलसी को भुला नहीं पाया है, और इसी बात का फायदा उठाकर नॉयना मिहिर को हासिल करने के लिए सारी हदें पार करने वाली है। वह मिहिर से शादी करने के लिए उस पर प्रेशर बनाएगी। नॉयना के दबाव बनाने पर मिहिर उसे उसकी औकात दिखाएगा। मिहिर साफ कहेगा कि बिना तलाक के वह शादी नहीं करेगा, और अगर शादी हो भी गई तो वह नॉयना को कभी हाथ नहीं लगाएगा, जिससे नॉयना को मिर्ची लगने वाली है।
ये भी पढ़ें- Anupama: ईशानी की ‘चोरी’ का पर्दाफाश करेगी अनुपमा, क्रिसमस पर बेटी राही बनेगी फिर से दुश्मन
अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए तुलसी कच्छ जाने वाली है, जहाँ वह अपनी साड़ियों का स्टॉल लगाएगी। संयोग से, मिहिर भी नॉयना के साथ कच्छ के मेले में जाने वाला है। इसी दौरान नॉयना की नजर अचानक तुलसी पर पड़ेगी। तुलसी को देखकर नॉयना को पहले सदमा लगेगा, जिसके बाद वह तुलसी से बात करने के लिए आगे बढ़ेगी।
दूसरी तरफ, मिहिर और तुलसी एक बार फिर मिलकर भी मिल नहीं पाएंगे। पिछले एपिसोड की तरह बार-बार उनके रास्ते एक होंगे। ऐसे में मिहिर को बस एहसास होगा कि कोई अपना उसके आसपास है, लेकिन वह तुलसी को देख नहीं पाएगा।
कच्छ से वापस आने के बाद, तुलसी आखिरकार मुंबई आने के लिए राजी हो जाएगी। हालांकि, यह कदम उसके लिए खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि वह नहीं जानती कि नॉयना उसके और मिहिर के तलाक का बेसब्री से इंतजार कर रही है।
खबरों की मानें तो, जल्द ही मिहिर और तुलसी का महामिलन होने वाला है। इसके तुरंत बाद नॉयना, मिहिर पर तलाक लेने के लिए दबाव बनाएगी, जिसकी वजह से तुलसी को न चाहते हुए भी मुंबई वापस आना पड़ेगा, जिससे कहानी में एक बड़ा मोड़ आएगा।