
Rahi Gets Angry on Anupama (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Anupamaa Upcoming Twist: सीरियल ‘अनुपमा’ ने एक बार फिर टीआरपी चार्ट्स पर धमाल मचा दिया है और दर्शक रूपाली गांगुली के शो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। इस समय सीरियल में भारती और वरुण की शादी का ड्रामा चल रहा है, जिसके बाद अनुपमा अपनी निजी जिंदगी में एक और बड़ा तूफान झेलने वाली है।
सीरियल में अब तक आपने देखा कि अनुपमा को पता चलता है कि भारती के गहने चुराए गए हैं। चॉल की औरतों के साथ गहने खरीदने सुनार की दुकान पर पहुंची अनुपमा को सदमा लगता है, जब उसे पता चलता है कि ईशानी ने ही भारती के गले का हार चुराया था। यह सच जानकर अनुपमा खूब आंसू बहाती है और फिर भारती-वरुण की हल्दी की रस्म में रजनी और भारती के साथ जमकर डांस करती है। लेकिन, रस्म पूरी होने के बाद अनुपमा एक बड़ा कदम उठाने वाली है, जिसकी वजह से ईशानी और पाखी को मिर्ची लगेगी।
सीरियल ‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड में, भारती और वरुण की हल्दी की रस्म होते ही अनुपमा का खून खौलने वाला है। अनुपमा मौका मिलते ही ईशानी की क्लास लगाएगी और सबसे सामने उसे एक्सपोज कर देगी। गहने चोरी करने की वजह से अनुपमा ईशानी को खूब जलील करेगी और उसे सजा भी देगी। अनुपमा की बातें सुनकर ईशानी और पाखी दोनों को ही गुस्सा आएगा, लेकिन इस बार अनुपमा ईशानी को बिल्कुल भी बख्शने के मूड में नहीं है।
ये भी पढ़ें- TMMTMTTM Collection: कार्तिक आर्यन की फिल्म ने गाड़ा झंडा या हुई फेल, जानें पहले दिन की कमाई
ईशानी के ड्रामे के बाद, जल्द ही अनुपमा क्रिसमस मनाने की तैयारी करेगी। वह सांता क्लॉज बनकर अपनी बेटी राही को सरप्राइज देने वाली है। लेकिन इसी दौरान, अनुपमा की मुलाकात ‘प्रेरणा’ नाम की एक लड़की से होगी, जो उसके अतीत से वापस आई है। अनुपमा अपनी बेटी की तरह प्रेरणा पर प्यार लुटाएगी, जिसे देखकर राही का दिमाग खराब होगा।
राही को एक बार फिर से यह महसूस होगा कि अनुपमा उसके अलावा सबकी सगी है, लेकिन उसने कभी अपनी बेटी को प्यार नहीं किया। इस गलतफहमी के कारण राही एक बार फिर से अनुपमा से दूरी बनाना शुरू करने वाली है। इस तरह भारती की शादी के बाद, अनुपमा और राही के बीच एक बार फिर से जंग छिड़ने वाली है।






