Smriti Irani And Amar Upadhyay (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की कहानी अब एक बड़े मोड़ पर आ चुकी है। एक तरफ़ जहाँ तुलसी ने कुछ लड़कियों के साथ मिलकर अपने छोटे से बिज़नेस से नई ज़िंदगी की शुरुआत की है, वहीं मिहिर और नॉयना साथ होकर भी साथ नहीं हैं; उनका रिश्ता सिर्फ़ एक दिखावा है।
नॉयना अपनी बहन से साफ़ कह चुकी है कि वह तुलसी और मिहिर का तलाक करवाकर ही दम लेगी। इसी बीच, तुलसी का एक फ़ैसला पूरी कहानी को पलटने वाला है।
नॉयना मिहिर के साथ समय बिताने के लिए एक बड़ा प्लान बनाएगी, जिससे वह मिहिर को अपने करीब ला सके।
नॉयना का दाँव: नॉयना ज़बरदस्ती मिहिर को लेकर कच्छ के मेले में जाएगी और मिहिर के साथ ख़ूब शॉपिंग करने की कोशिश करेगी। वह हर मुमकिन कोशिश करेगी कि मिहिर उसे अपनी पत्नी माने और उसके करीब आए।
मिहिर की अनदेखी: हमेशा की तरह, मिहिर नॉयना को नज़रअंदाज़ करता रहेगा। हालाँकि, परिवार के लोग यह जानकर ख़ुश नहीं होंगे कि दोनों शादी से पहले साथ घूम रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Anupama: भारती-वरुण की शादी में आया नया विलेन, अतीत से लौटी प्रेरणा राही और प्रेम के रिश्ते में लगाए
जहाँ नॉयना मिहिर को रिझाने की कोशिश कर रही होगी, वहीं तुलसी भी उसी मेले में पहुँचेगी, लेकिन एक बिल्कुल अलग मक़सद से।
तुलसी का स्टॉल: तुलसी कच्छ के मेले में अपनी साड़ियों का स्टॉल लगाने का फ़ैसला करेगी। वह यहाँ जमकर अपनी साड़ियाँ बेचकर पैसे कमाएगी।
टक्कर से बचे: मेले की ज़बरदस्त भीड़ में तुलसी और मिहिर का टकराव होने वाला है। हालाँकि, दोनों एक दूसरे को देख नहीं पाएँगे, लेकिन जल्द ही उनकी ज़िंदगी में एक बड़ा भूचाल आने वाला है।
मिहिर भले ही तुलसी को न देख पाए, लेकिन नॉयना की नज़र अपनी सौतन पर पड़ जाएगी।
इंसिक्योर हुई नॉयना: तुलसी को मेले में देखकर नॉयना की हालत ख़राब हो जाएगी। वह तुरंत ही मिहिर को तुलसी की नज़रों से दूर करने की कोशिश में जुट जाएगी। तुलसी की शक्ल देखने के बाद नॉयना एक बार फिर से इनसिक्योर हो जाएगी और मिहिर-तुलसी को हमेशा के लिए अलग करने का नया प्लान बनाएगी।
तलाक का इंतज़ाम: नॉयना मिहिर और तुलसी का तलाक करवाने के लिए सारी हदें पार कर डालेगी।
इसी दौरान, मिहिर और तुलसी का भी आमना-सामना होगा। सालों बाद तुलसी को अपनी आँखों के सामने देखकर मिहिर इमोशनल हो जाएगा और उसकी आँखों में आँसू आ जाएँगे।