क्योंकि सास भी कभी बहू थी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler: टीवी की दुनिया में धूम मचाने वाले शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में तुलसी यानी स्मृति ईरानी की दमदार वापसी ने दर्शकों को फिर से जोड़ दिया है। हर एपिसोड में नए-नए ट्विस्ट्स के साथ कहानी और दिलचस्प होती जा रही है। अब शो के अपकमिंग एपिसोड में एक बड़ा खुलासा होने वाला है, जिससे तुलसी को अपने बेटे अंगद की बेगुनाही का अहम सुराग मिलने वाला है।
दरअसल, पिछले एपिसोड में देखा गया था कि अंगद पर एक्सीडेंट का आरोप लगाकर उसे जेल भेज दिया गया है। लेकिन अब कहानी में बड़ा मोड़ तब आता है जब वृंदा तुलसी को फोन कर बताती है कि उसने सीसीटीवी फुटेज देखा है और अंगद ने कोई एक्सीडेंट नहीं किया, वह पूरी तरह बेगुनाह है। तुलसी ये जानने के बाद तुरंत अंगद की बेल के लिए प्रयास करती है, लेकिन कोर्ट से उसे राहत नहीं मिलती है।
इसके बाद मिहिर का भावुक रूप देखने को मिलेगा, जो तुलसी के सामने अपने बेटे की हालत पर फूट-फूटकर रोएगा। वहीं तुलसी मुन्नी को बताती है कि किसी अनजान लड़की ने उसे फोन कर अंगद की बेगुनाही की बात कही थी। मुन्नी अपनी समझदारी दिखाते हुए एक मोबाइल ऐप के जरिए उस कॉल की लोकेशन ट्रेस कर लेती है और वृंदा का पता चल जाता है।
ये भी पढ़ें- कोठारी परिवार की अनुपमा करेगी बोलती बंद, प्रार्थना के पति गौतम पर भड़केगा पराग
तुलसी अकेले वृंदा के घर पहुंचती है, लेकिन वहां उसे कोई मदद नहीं मिलती। वृंदा की दादी मालती, तुलसी से साफ इनकार कर देती हैं कि उन्होंने कोई फोन नहीं किया और उनके पास कोई फुटेज भी नहीं है। यह सुनकर तुलसी उलझन में पड़ जाती है कि आखिर फोन किसने किया था।
यहीं पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2‘ में बड़ा टर्न आता है, जब अचानक तुलसी की मुलाकात खुद वृंदा से हो जाती है। वृंदा ना सिर्फ पूरी सच्चाई तुलसी को बताती है बल्कि अंगद को निर्दोष साबित करने में भी उसकी मदद करने का वादा करती है। फिलहाल अब देखना ये होगा कि क्या तुलसी वृंदा की मदद से अंगद को जेल से निकाल पाएगी या फिर कहानी में कोई और ट्विस्ट आने वाला है। दर्शकों को आने वाला ट्रैक का बेसब्री से इंतजार है।