क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2(फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler: टीवी का पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ इन दिनों टीआरपी में गिरावट का सामना कर रहा है। दूसरे हफ्ते में शो की रेटिंग कम होने के बाद मेकर्स ने कहानी में नया ट्विस्ट लाने का फैसला किया है, ताकि दर्शकों की दिलचस्पी फिर से बढ़ाई जा सके। पिछले कुछ समय से शो की कहानी एक ही मोड़ पर अटकी हुई थी, लेकिन अब प्लॉट में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
दरअसल, अब तक कहानी में दिखाया गया कि वृंदा के परिवार को पैसे देकर तुलसी ने जरूरी सबूत हासिल कर लिए, जिसके बाद वीरेन जेल चला गया। वहीं, अपकमिंग एपिसोड्स में वीरेन के जेल जाने के बाद परिधि की शादी की रस्में शुरू होंगी और आखिरकार वह शादी के बंधन में बंध जाएगी।
शादी के दौरान परिधि बेहद खुश नजर आएगी क्योंकि तमाम मुश्किलों के बावजूद उसकी शादी टूटने से बच गई। लेकिन उसकी मां तुलसी इस शादी से पूरी तरह खुश नहीं होंगी। उन्हें इस बात का डर सताएगा कि कहीं वीरेन उनकी बेटी की जिंदगी में फिर से मुसीबत न बन जाए। शादी की रस्मों में भी तुलसी का चेहरा चिंता से भरा रहेगा, जिसे परिधि और उसका पति नोटिस कर लेंगे।
विदाई से पहले मिहिर तुलसी से बात करेगा, वहीं अजय तुलसी को भरोसा दिलाएगा कि वह कभी भी परिधि को दुख नहीं देगा। अजय की सच्ची बातें सुनकर तुलसी का दिल पिघल जाएगा और वह सबके सामने कहेंगी कि अगर हर किसी को अजय जैसा दामाद मिले, तो किसी मां को अपनी बेटी की चिंता नहीं होगी। इसके बाद तुलसी खुशी-खुशी परिधि की विदाई करेगी। विदाई के दौरान तुलसी का पूरा परिवार भावुक होकर रो पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- रजनीकांत की ‘कुली’ ने तोड़ा कई रिकॉर्ड, सिर्फ 2 दिन में 100 करोड़ क्लब में एंट्री, जानें कलेक्शन
उधर, वृंदा का परिवार वीरेन का कर्ज उतार देगा, लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होगी। शादी के बाद परिधि की जिंदगी पूरी तरह बदल जाएगी क्योंकि उसकी सास नए-नए ड्रामे शुरू करेगी। वहीं, जेल से रिहा होने के बाद वीरेन की अगली चाल विरानी परिवार को बर्बाद करने की होगी, और उसका पहला निशाना परिधि ही बनेगी।
इस नए ट्रैक से शो में इमोशनल ड्रामा, फैमिली टेंशन और हाई-वोल्टेज ट्विस्ट का तड़का लगने वाला है। अब देखना होगा कि परिधि अपने नए रिश्ते और वीरेन की चालों के बीच कैसे खुद को संभालती है। दर्शकों के लिए आने वाले एपिसोड्स में भरपूर ड्रामा और सस्पेंस देखने को मिलने वाला है।