क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Today Episode: स्मृति ईरानी का सुपरहिट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ दर्शकों को हर एपिसोड में नए ट्विस्ट और इमोशनल ड्रामा से बांधे रखता है। लेटेस्ट ट्रैक में अब कहानी एक नया मोड़ ले रही है, जहां एक ओर तुलसी अपने परिवार के लिए लड़ाई लड़ रही है, तो वहीं दूसरी ओर वृंदा और परिधि का दिल भी बुरी तरह टूटने वाला है।
दरअसल, शो में दिखाया गया कि तुलसी, वृंदा की तलाश करते हुए उसके घर तक पहुंच जाती है। वहां उसकी मुलाकात वृंदा की दादी मालती से होती है। लेकिन मालती साफ इनकार कर देती हैं कि उन्होंने कोई कॉल किया या उनके पास कोई सीसीटीवी फुटेज है। तुलसी जब आखिरकार वृंदा से मिलती है, तो वह भी उसकी मदद करने से इंकार कर देती है, जिससे तुलसी का दिल टूट जाता है।
दूसरी ओर वीरानी हाउस में सभी लोग परिधि के बॉयफ्रेंड रणविजय का इंतजार कर रहे होते हैं, लेकिन वह नहीं आता है। रणविजय की गैरमौजूदगी से परिधि पूरी तरह टूट जाती है और अपने माता-पिता तुलसी और मिहिर के सामने फूट-फूटकर रोती है। इस दौरान उसे देखकर तुलसी और मिहिर की आंखें भी नम हो जाती हैं।
इसी दौरान टीवी पर एक चौंकाने वाली खबर दिखाई जाती है कि अंगद निर्दोष है। उसके दोस्त ने कबूल किया है कि एक्सीडेंट उसी से हुआ था, लेकिन उसने यह भी साफ किया कि कार से किसी को टक्कर नहीं लगी थी। अंगद को जेल से रिहा कर दिया जाता है जबकि उसका दोस्त गिरफ्तार हो जाता है। दोस्त, अंगद से जेल से निकालने की मदद मांगता है।
ये भी पढ़ें- YRKKH Twist: दादी-सा को मिलेगा वापस अपना पौद्दार हाउस, अरमान करेगा अभिरा की तारीफ
इसके बाद कहानी में एक बड़ा खुलासा होता है कि वृंदा के भाई ने पैसे लेकर अंगद को फंसाया था। जब वृंदा को यह सच पता चलता है, तो उसका दिल टूट जाता है। फिर जेल से छूटने के बाद अंगद और वृंदा की मुलाकात होती है और वृंदा उसका साथ देने का फैसला करती है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अंगद और वृंदा मिलकर इस साजिश से पर्दा हटा पाएंगे या कहानी में फिर कोई नया मोड़ आएगा।