क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Upcoming Episode: स्टार प्लस के लोकप्रिय शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में दर्शकों के लिए जल्द ही रोमांचक और भावनात्मक एपिसोड आने वाले हैं। पिछले एपिसोड में अंगद शादी को लेकर उलझन में था और वृंदा के साथ अपने रिश्ते को लेकर चिंतित था। तुलसी को उम्मीद थी कि अंगद सब ठीक कर देंगे और मिताली की हरकतों का समाधान ढूंढेंगे।
हालांकि, मिताली ने अपने इरादों से सभी को हैरान कर दिया। वह मिहिर का नाम हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो गई। तुलसी को लगता है कि मिताली ने सबकुछ मिहिर को सच बता दिया है, लेकिन आने वाले एपिसोड में कहानी नया मोड़ लेने वाली है।
मिताली की हरकतों से परेशान होकर अंगद बिना देर किए वृंदा के पास पहुंच जाता है। वह वृंदा से कहता है कि वह उसके बिना नहीं रह सकता और दोनों मंदिर में शादी करने का फैसला करते हैं। वृंदा इस बात को सुनकर घबरा जाती है, लेकिन अंगद अपने प्यार को खोना नहीं चाहता। अंगद के आग्रह पर वृंदा उसके साथ मंदिर जाती है और दोनों शादी कर लेते हैं। इस शादी के बाद परिवार में हलचल मच जाती है।
अंगद की अनुपस्थिति से परिवार परेशान रहता है। मिहिर को अंगद और वृंदा की शादी की खबर सुनकर गुस्सा आता है और वह वृंदा को घर में घुसने नहीं देगा। इस बीच वृंदा की मां भी तुलसी के परिवार के पीछे पड़ जाती हैं। तुलसी अंगद और वृंदा की शादी देखकर हैरान रह जाती हैं।
ये भी पढ़ें- YRKKH Twist: कियारा और अभीर के बीच रिश्ते पर उठेंगे सवाल, तान्या की सच्चाई आएगी सबके सामने
इसके बाद वृंदा और अंगद की शादी को देखकर नॉयना भी गुस्से में रंग बदल लेती है। वह मिहिर को जमकर सब सुनाती है। इसके बाद तुलसी को अपना घर छोड़ना पड़ता है, जिससे परिवार में और ज्यादा ड्रामा पैदा हो जाता है। इस तरह क्योंकि सास भी कभी बहू थी में अंगद और वृंदा की शादी के साथ-साथ मिताली और मिहिर के ड्रामा से दर्शकों को भावनाओं और सस्पेंस से भरपूर एपिसोड देखने को मिलेगा।