
मिताली को धोखा देगा अंगद, वृंदा से करने वाला है शादी का ऐलान
KSBKBT 2 Upcoming Twist: टीवी के पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में इस वक्त हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है। कहानी अब और भी रोमांचक मोड़ लेने वाली है, क्योंकि तुलसी, मिहिर, नॉयना और अंगद की जिंदगी में नए तूफान आने वाले हैं। हर एपिसोड के साथ शो में ट्विस्ट बढ़ते जा रहे हैं, जिससे दर्शक अपनी नज़रें स्क्रीन से हटा नहीं पा रहे।
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तुलसी खुद को कोसना शुरू कर देगी। वह कहेगी कि उसने अपनी परवरिश में कहीं न कहीं गलती की है, तभी उसके बच्चे एक-दूसरे के खिलाफ हो गए हैं। तुलसी को अब डर सता रहा है कि वह धीरे-धीरे मिहिर को खो रही है। वहीं दूसरी तरफ परी और रणविजय अपनी जीत का जश्न मनाने वाले हैं।
परी ठान लेती है कि शादी तक वह तुलसी के किसी भी प्लान को कामयाब नहीं होने देगी। दूसरी ओर, मिताली अपनी शादी की तैयारियों में जुटी है, लेकिन उसे इस बात का अंदाज़ा नहीं है कि उसकी जिंदगी में बड़ा तूफान आने वाला है। नॉयना इस बार तुलसी को नीचा दिखाने की पूरी कोशिश करेगी। मौका मिलते ही वह मिहिर के कान भरती नज़र आएगी। नॉयना कहेगी कि तुलसी, मिताली और अंगद की शादी से खुश नहीं है। यह सुनकर मिहिर तुलसी से दूरियां बढ़ा लेगा।
शो का बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब नॉयना का पुराना आशिक उसकी जिंदगी में दोबारा एंट्री करेगा। नॉयना पहले तो उससे परेशान दिखेगी, लेकिन असल में वह उसे अपनी चाल के हिस्से के रूप में इस्तेमाल करने वाली है। वह सबके सामने ऐसा दिखाएगी मानो वह व्यक्ति उसे ब्लैकमेल कर रहा हो। अंगद को आखिरकार एहसास होगा कि वह मिताली से शादी नहीं कर सकता, क्योंकि उसका दिल वृंदा के लिए धड़कता है।
अंगद जब मिताली को सच्चाई बताएगा, तो मिताली क्रोधित हो जाएगी। वह खुद को धोखा खाया महसूस करेगी और मिहिर भी अंगद को फटकार लगाने से नहीं चूकेगा। जब तुलसी को अंगद और वृंदा के रिश्ते की सच्चाई पता चलेगी, तो वह दोनों का साथ देने का फैसला करेगी। तुलसी कहेगी कि अगर वे एक-दूसरे से सच्चा प्यार करते हैं, तो उन्हें शादी कर लेनी चाहिए। हालांकि, इस फैसले के बाद अंगद और वृंदा खुद को नई मुश्किल में फंसा हुआ पाएंगे।






