तुलसी के मिहिर बनेंगे गौरव खन्ना?
Gaurav Khanna On Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: गौरव खन्ना इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं। कारण यह है कि स्मृति ईरानी के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में वह मिहिर वीरानी का रोल प्ले करेंगे ऐसी खबर सामने आ रही थी। हालांकि इस विषय पर अब खुद गौरव खन्ना का बयान सामने आया है और उन्होंने कहा है मुझे नहीं लगता कि यह खबर सच है। उसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि मैं खुद यह जानकर हैरान हूं कि मैं मिहिर वीरानी का रोल प्ले करने जा रहा हूं।
गौरव खन्ना ने हाल ही में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का खिताब जीता है और अनुपमा शो छोड़ने की वजह से वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इतना ही नहीं रूपाली गांगुली के साथ उनके अनबन की खबर भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकी है। कहा यह भी जा रहा है कि अनुपमा शो में भी उनकी वापसी हो सकती है। अनुपम शो में उनकी वापसी होगी या नहीं यह तो आने वाले वक्त में पता चलेगा। लेकिन क्योंकि सास भी कभी बहू थी में वह मिहिर वीरानी का रोल प्ले नहीं करेंगे, इस बारे में खुद उन्होंने जानकारी दी है।
ये भी पढ़ें- सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल का ब्रेकअप! सोशल मीडिया पर एक दूसरे को किया अनफॉलो
गौरव खन्ना ने बॉलीवुड लाइफ से बातचीत करते हुए क्योंकि सास भी कभी बहू थी के ऑफर को लेकर बातचीत की है, उन्होंने कहा मुझे नहीं लगता कि यह सच है। अफवाहों का आजकल कुछ नहीं है, कोई कुछ भी लिख रहा है, एक पोर्टल लिखना शुरू करता है, तो बाकी उसमें मसाला लगाकर लिखते चले जाते हैं। मैं इसे बहुत ज्यादा हैरान हूं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि गौरव खन्ना को लेकर जो दावा किया जा रहा था कि वह क्योंकि सास भी बहू में नजर आएंगे, वह पूरी तरह से अफवाह साबित हुआ है।