‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में मचेगा हंगामा, तुलसी और मिहिर की नजदीकियों से तिलमिलाई नॉयना
Kyunki Saas Bhi Bahi Bahu Thi 2 Update: टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ इस समय अपने हाई वोल्टेज ड्रामे के लिए सुर्खियां बटोर रहा है। एक ओर तुलसी का परिवारिक जिम्मेदारियों और रिश्तों को लेकर संघर्ष जारी है, वहीं दूसरी तरफ नॉयना की चालें इस कहानी में नया मोड़ लाने वाली हैं। आने वाले एपिसोड में दर्शकों को भावनाओं, रिश्तों और राजनीति का ऐसा संगम देखने को मिलेगा जिससे सीरियल का ड्रामा और भी दिलचस्प हो जाएगा।
नवीनतम ट्रैक में दिखाया गया है कि तुलसी रणविजय और परी के सच को उजागर करने में नाकाम रही है। वह चाहकर भी जमाने के सामने उनकी पोल नहीं खोल पा रही। इस बीच तुलसी को पता चलता है कि रणविजय, वृंदा के मंगेतर का दोस्त है। यह खबर सुनते ही तुलसी को वृंदा और परी दोनों की चिंता सताने लगती है। पार्टी के बाद अंगद का गुस्सा भी बढ़ जाता है जबकि परी नॉयना के कान भरने में लगी रहती है। इसी दौरान मिहिर के कपड़े ऑफिस से गायब हो जाते हैं और तुलसी उन्हें देने के लिए खुद ऑफिस पहुंच जाती है।
ऑफिस में तुलसी को देखकर मिहिर हैरान रह जाएगा। तुलसी उससे बिना बात किए जाने की कोशिश करेगी, लेकिन उसका उदास चेहरा देखकर मिहिर का दिल पसीज जाएगा। वह तुलसी से बात करने की कोशिश करेगा, जिस पर तुलसी भावुक होकर रो पड़ेगी। ऐसे में मिहिर तुलसी को गले लगा लेगा।
ये भी पढ़ें- Kantara Chapter 1 के आगे नहीं झुकी धनुष की इडली कढ़ाई, डट का किया मुकाबला
कहानी यहीं खत्म नहीं होती। मिहिर जल्द ही तुलसी के साथ एक पार्टी में जाएगा, जहां उसे सम्मानित किया जाएगा। मिहिर मंच से सबसे पहले तुलसी का नाम लेकर उसका धन्यवाद करेगा। वह सबके सामने तुलसी को कंपनी का डायरेक्टर बताएगा और यह भी कहेगा कि आज वह जो भी है तुलसी की वजह से है। मिहिर के मुंह से यह सब सुनकर तुलसी इमोशनल हो जाएगी जबकि नॉयना को जोरदार झटका लगेगा।
नॉयना, तुलसी और मिहिर की बढ़ती नजदीकियां देखकर तिलमिला उठेगी। उसे अहसास होगा कि वह मिहिर के बिना नहीं रह सकती। गुस्से में घर लौटकर वह मिहिर को हासिल करने की कसम खाएगी। दूसरी ओर तुलसी वृंदा की सगाई तुड़वाने और उसकी शादी अंगद से करवाने की कोशिश करेगी। यह खबर सुनकर अंगद भी हैरान रह जाएगा। आने वाले एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि वृंदा और अंगद की शादी पक्की हो जाएगी। वहीं नॉयना एक बार फिर मिहिर को पाने के लिए चालें चलेगी। इस तरह ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के आने वाले ट्रैक में ड्रामा, सस्पेंस और भावनाओं का तगड़ा तड़का देखने को मिलेगा।