कुणाल कामरा ने ठुकराया सलमान खान के शो का ऑफर!
Kunal Kamra Rejects The Offer Of Bigg Boss: एकनाथ शिंदे पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में आए कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बिग बॉस की तुलना मेंटल हॉस्पिटल से कर दी है। कुणाल कामरा को बिग बॉस के नए सीजन के लिए ऑफर दिया गया था, उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर के साथ हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए खुलासा किया है कि उन्होंने शो के ऑफर को ठुकरा दिया है और साथ ही यह भी बताया है कि वहां जाने से बेहतर होगा कि वह मेंटल हॉस्पिटल चले जाएं। कुणाल कामरा इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर एक टिप्पणी कर दी थी, उन्होंने अपने कॉमेडी शो में एकनाथ शिंदे पर अपना लिखा हुआ गीत गुनगुनाया था और इस गीत में उन्होंने एकनाथ शिंदे को कथित तौर पर गद्दार बताया था, जिस वजह से काफी विवाद हुआ। शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी, जहां कुणाल कामरा ने कॉमेडी शो की शूटिंग की थी। कुणाल कमरा इस समय विवादों में घिरे हुए हैं।
बिग बॉस का इतिहास रहा है कि वह अपने हर सीजन में विवादित लोगों को कंटेस्टेंट बनाने का प्रयास करते हैं। ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ और ‘बिग बॉस 19’ शुरू होने वाला है और शो मेकर्स दोनों फॉर्मेट के अपकमिंग सीजन के लिए कंटेस्टेंट्स की तलाश कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने कुणाल कामरा को शो में आने का न्योता दिया, लेकिन कुणाल कामरा ने ऑफर ठुकरा दिया है, उन्हें Bigg Boss OTT 4 या फिर बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया था इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। कास्टिंग डायरेक्टर से हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट खुद कुणाल कामरा ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसके बाद यह साफ हो गया है कि कुणाल कामरा बिग बॉस में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें- सैफ पर हमला मामले में चार्जशीट दाखिल, पुलिस ने पेश किया अहम सबूत
कुणाल कामरा ने जो स्क्रीनशॉट साझा किया है उसमें उन्हें एक मैसेज मिलता है, मैसेज में कास्टिंग डायरेक्टर ने लिखा, मैं बिग बॉस के इस सीजन के लिए कास्टिंग संभाल रहा हूं और आपका नाम किसी ऐसे व्यक्ति के रूप में सामने आया है जो उन्हें दिलचस्प लगा सकता है, मुझे पता है यह आपके रडार पर नहीं होगा, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो यह आपका असली वाइब को दिखाने और बड़े पैमाने पर ऑडियंस का दिल जीतने का बेहतरीन मंच है। आप क्या सोचते हैं? क्या हमें इसके बारे में बात करनी चाहिए? कुणाल कामरा ने इस मैसेज के जवाब में लिखा कि मैं मेंटल हॉस्पिटल जाना ज्यादा पसंद करूंगा। इससे साफ हो जाता है कि वह शो के लिए इनकार कर रहे हैं।