
क्योंकि सास भी कभी बहू थी (सोर्स: सोशल मीडिया)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Twist: सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में एक बार फिर हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है। तुलसी की घर में वापसी के बाद से जहां शांति निकेतन में धीरे-धीरे सब कुछ संभलता नजर आ रहा था, वहीं अब नॉयना की जलन और चालाकी कहानी को एक नए मोड़ पर ले जाने वाली है। तुलसी के मजबूत इरादों और आत्मविश्वास ने नॉयना की नींद उड़ा दी है और यही वजह है कि वह तुलसी को हराने के लिए हर हद पार करने को तैयार दिखाई दे रही है।
अब तक आपने देखा कि बापजी और तुलसी मिलकर अपने पोते-पोती की शादी पक्की कर देते हैं। सगाई के दौरान नॉयना मिहिर के बेहद करीब आने की कोशिश करती है और यह साबित करना चाहती है कि घर के सारे काम वही संभाल सकती है। हालांकि गायत्री नॉयना की इस चाल को नाकाम कर देती है। इसके बाद से नॉयना और भी ज्यादा बौखला जाती है और तुलसी को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती।
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सगाई के बाद तुलसी पूरे जोश के साथ शादी की तैयारियों में जुट जाती है। घर में शहनाइयों की गूंज सुनाई देगी, लेकिन इसी खुशी के माहौल में नॉयना अपनी साजिशों का जाल बुनना शुरू कर देगी। वह हर कदम पर तुलसी को कमजोर साबित करने की कोशिश करेगी और मिहिर के सामने भी तुलसी के फैसलों पर सवाल उठाएगी।
कहानी में देव का किरदार भी नया ट्विस्ट लेकर आएगा। देव बापजी की पोती को यह दिखाने की कोशिश करेगा कि वह उससे बेहद प्यार करता है, जबकि असल में उसकी नजर सिर्फ पैसों पर है। इस झूठे प्यार का सच जल्द ही सामने आने वाला है, जिससे परिवार में हड़कंप मच जाएगा। वहीं दूसरी ओर मुन्नी की एंट्री से पुरानी यादें ताजा होंगी और ऋतिक के साथ उसका आमना-सामना फिर से कहानी में इमोशनल रंग भर देगा।
ये भी पढ़ें- Anupama Spoiler: रजनी और पराग की साजिश होगी बेनकाब, सच जानकर भड़केगी अनुपमा
तुलसी जब मिहिर के कर्ज को उतारने के लिए अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने का फैसला करेगी, तो नॉयना खुलकर उसका मजाक उड़ाएगी। वह तुलसी को डीमोटिवेट करते हुए कहेगी कि बिजनेस चलाना उसके बस की बात नहीं है। लेकिन तुलसी हार मानने वालों में से नहीं है। नॉयना जब एक बड़ी डील को लेकर तुलसी को चैलेंज देगी, तो तुलसी बिना झिझक उसे स्वीकार कर लेगी। यह देखकर मिहिर भी तुलसी के साथ खड़ा नजर आएगा।






