कृति सेनन का इमोशनल पोस्ट (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Kriti Sanon Sister Nupur Sanon Wedding: बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन हाल ही में शादी के बंधन में बंध गईं। नूपुर की शादी न सिर्फ उनके परिवार के लिए बल्कि कृति के लिए भी बेहद भावुक पल लेकर आई। बहन की शादी के बाद कृति सेनन ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसने फैंस का दिल छू लिया। अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां करते हुए कृति ने बताया कि भले ही नूपुर का नया घर सिर्फ 20 मिनट की दूरी पर हो, लेकिन उनके बिना घर पहले जैसा नहीं रहेगा।
कृति ने इंस्टाग्राम पर शादी की खूबसूरत तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि वह अब भी यकीन नहीं कर पा रही हैं कि उनकी छोटी बहन की शादी हो गई है। उन्होंने बचपन की यादों को ताजा करते हुए बताया कि जब वह महज पांच साल की थीं, तब उन्होंने पहली बार नूपुर को गोद में लिया था। उस पल से लेकर आज तक का सफर उनके लिए बेहद खास और भावनात्मक रहा है। कृति ने लिखा कि अपनी बहन को सबसे खूबसूरत दुल्हन के रूप में देखना उनकी जिंदगी के सबसे यादगार पलों में से एक है।
पोस्ट में कृति ने नूपुर की खुशी और प्यार भरी जिंदगी की कामना करते हुए कहा कि नूपुर को इतना खुश, प्यार में डूबा और जीवन का नया अध्याय शुरू करते देख उनका दिल गर्व और भावनाओं से भर गया। उन्होंने दूल्हे स्टेबिन बेन का भी खास जिक्र किया और उन्हें परिवार का हिस्सा बताया। कृति ने लिखा कि स्टेबिन पिछले पांच सालों से सेनन परिवार का हिस्सा हैं और समय के साथ उनका रिश्ता और मजबूत हुआ है। कृति सेनन ने स्टेबिन को जिंदगी भर का भाई और दोस्त बताते हुए दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।
ये भी पढ़ें- हीरो से विलेन बने नील नितिन मुकेश, खतरनाक किरदारों से बना ली नई पहचान
कृति ने यह भी लिखा कि वह नूपुर सेनन को खुद से दूर नहीं भेज रही हैं। भले ही नूपुर अब शादी के बाद सिर्फ 20 मिनट की दूरी पर रहेंगी और अक्सर घर आती रहेंगी, लेकिन फिर भी उनके बिना घर थोड़ा सूना लगेगा। इसके बावजूद कृति को इस बात की खुशी है कि नूपुर अब दो घरों में खुशियां बांटेंगी और दोनों परिवारों को अपने प्यार से जोड़ेंगी। कृति सेनन का यह इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उनकी बहन के प्रति इस प्यार की खूब तारीफ कर रहे हैं।