कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kriti Kharbanda And Pulkit Samrat Live In Relationship: बॉलीवुड स्टार्स कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने 16 मार्च 2024 को भव्य अंदाज में शादी की थी। शादी के बाद दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी पॉजिटिव और प्रैक्टिकल नजर आ रहे हैं। हाल ही में करण जौहर के शो ‘मन्यावर शादी’ में इस कपल ने अपनी मैरिड लाइफ, रिश्तों की समझ और लिव-इन रिलेशनशिप पर खुलकर बातचीत की।
करण जौहर के सवाल पर पुलकित सम्राट ने शादी के बाद की जिंदगी को “खूबसूरत” बताया। उन्होंने कहा कि शादीशुदा होने से ज्यादा अहम बात यह है कि वह और कृति एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त और रूममेट हैं। पुलकित के मुताबिक, यही दोस्ती और सहजता उनके रिश्ते को मजबूत बनाए रखती है। उनका मानना है कि जब पार्टनर एक-दूसरे के साथ कंफर्टेबल हों, तो रिश्ता अपने आप बैलेंस में रहता है।
कृति खरबंदा ने भी इस बातचीत में अपनी राय बेझिझक रखी। उन्होंने कहा कि वह लिव-इन रिलेशनशिप की पूरी तरह से सपोर्टर हैं और इसे रिश्ते को समझने का सबसे बेहतर तरीका मानती हैं। कृति का कहना है कि जब किसी इंसान से सच्चा प्यार मिले, तो उसे निभाने के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए, और साथ रहना उस समझ को और गहरा करता है।
पुलकित ने भी इस बात से सहमति जताते हुए बताया कि दोनों ने शादी से पहले करीब दो साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहकर एक-दूसरे को अच्छे से समझा। उन्होंने कहा कि किसी के साथ कमरा शेयर करना, रोजमर्रा की आदतें देखना और छोटी-छोटी बातों पर तालमेल बिठाना रिश्ते की असली परीक्षा होती है।
कृति ने अपने लिव-इन एक्सपीरियंस को याद करते हुए बताया कि कोविड के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब जरूर थे, लेकिन एक साथ नहीं रहते थे। कोविड के बाद उन्होंने मिलकर एक नया घर लिया, जो न सिर्फ कृति का था और न ही पुलकित का, बल्कि दोनों का साझा घर था। उसी घर को उन्होंने मिलकर सजाया और उसे “हमारा घर” बनाया।
ये भी पढ़ें- इतनी हिट फिल्मों के बाद भी क्यों नहीं मिल रहे बड़े रोल? Mahima Chaudhry ने खोली इंडस्ट्री की सच्चाई
वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति खरबंदा को हाल ही में वेब सीरीज ‘राणा नायडू’ में देखा गया था, जिसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। अब वह निर्देशक अबीर सेनगुप्ता की फिल्म ‘रिस्की रोमियो’ में नजर आएंगी। फिल्म पोस्ट-प्रोडक्शन में है और जल्द ही इसकी रिलीज डेट सामने आने की उम्मीद है।