
टाइफाइड से जूझ रहीं कृति खरबंदा (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा अक्सर किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इन दिनों एक्ट्रेस बीमार चल रही ही। जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी है।
दरअसल, आज यानी रविवार को कृति खरबंदा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अपनी हेल्थ अपडेट की है। वहीं कृति ने इस पोस्ट में बताया कि वह पिछले एक हफ़्ते से संक्रमण से जूझ रही हैं और उनकी तबीयत ठीक नहीं है। उन्होंने अपने प्रशंसकों से प्यार भेजने और उन्हें जल्द ठीक होने में मदद करने के लिए कोई सुझाव देने का अनुरोध किया।
कृति खरबंदा को हुआ टाइफाइड
साथ ही अभिनेत्री ने यह भी बताया कि वह ठीक होने की राह पर हैं और जल्द ही फिर से सक्रिय हो जाएंगी। वहीं कुछ दिनों पहले कृति ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पुलकित सम्राट के साथ अपने खास पलों की कुछ तस्वीरें साझा की थी। बता दें, कृति और पुलकित ने मार्च 2024 में दिल्ली एनसीआर के आईटीसी ग्रैंड में शादी रचाई थी और कपल की कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।
एक्ट्रेस का फिल्मी करियर
एक्ट्रेस की करियर की बात करें, तो उन्होंने 2009 की तेलुगु फ़िल्म बोनी से अपने अभिनय की शुरुआत की। उन्होंने 2016 की फ़िल्म राज़: रीबूट से बॉलीवुड में कदम रखा। उन्होंने शादी में ज़रूर आना, हाउसफुल 4 और पागलपंती जैसी फ़िल्मों में अभिनय करके बॉलीवुड में अपनी जगह पक्की की। उन्हें आखिरी बार रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म 14 फेरे में विक्रांत मैसी के साथ देखा गया था। फ़िल्म का प्रीमियर जुलाई 2021 में ज़ी5 पर हुआ था।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इसके बाद, वह निर्देशक अबीर सेनगुप्ता की आगामी कॉमेडी फिल्म रिस्की रोमियो में सनी सिंह के साथ नजर आएंगी। इसे एक नुकीला और स्टाइलिश नियो-नोयर कॉमिक त्रासदी के रूप में पेश किया गया है। पिछले साल, यह भी बताया गया था कि वह राणा दग्गुबाती के साथ एक आगामी मनोरंजक फिल्म में काम करेंगी।






