मोना सिंह (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Mona Singh Kohrra 2: अभिनय की दुनिया में कई बार किसी किरदार को निभाते-निभाते कलाकार अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी नए नजरिए से सोचने लगते हैं। मशहूर अभिनेत्री मोना सिंह के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। वेब सीरीज ‘कोहरा 2’ पर काम करते हुए मोना ने न सिर्फ एक सशक्त किरदार निभाया, बल्कि जिंदगी से जुड़ी कई गहरी सीख भी हासिल की। हाल ही में आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने इस अनुभव को लेकर खुलकर बात की।
मोना सिंह का कहना है कि ‘कोहरा’ का दूसरा सीजन उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशनल प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि एक इमोशनल जर्नी रहा। उन्होंने बताया कि इस कहानी ने उन्हें यह समझने में मदद की कि हर इंसान अपने भीतर कितनी लड़ाइयां लड़ रहा होता है, जिन्हें वह दुनिया से छिपाकर रखता है। मोना के मुताबिक, इस सीरीज पर काम करते हुए उन्हें एहसास हुआ कि जिंदगी में हर चीज को कंट्रोल करना न तो संभव है और न ही जरूरी।
अभिनेत्री ने कहा कि इस सीरीज से मुझे सबसे बड़ा सबक यही मिला कि कई बार चीजों को छोड़ देना ही सही फैसला होता है। हम अक्सर उन बातों, रिश्तों या हालातों को पकड़कर बैठे रहते हैं, जिनका अब हमारे जीवन में कोई मतलब नहीं रह जाता। ऐसा करना खुद को तकलीफ देने जैसा है। जब आप हालातों को स्वीकार करना सीख लेते हैं, तभी असली शांति मिलती है।
‘कोहरा 2’ में मोना सिंह की एंट्री कहानी को एक नया मोड़ देती है। इस सीजन में वह एएसआई अमरपाल गरूंडी की नई कमांडिंग ऑफिसर धनवंत कौर के किरदार में नजर आएंगी। मोना का किरदार मजबूत, अनुशासित और अपने उसूलों पर चलने वाला है। वहीं बरुन सोबती द्वारा निभाया गया गरूंडी का किरदार इमोशनल और अलग सोच वाला है। दोनों के काम करने के तरीके अलग हैं, लेकिन सच तक पहुंचना उनका एकमात्र मकसद है।
ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर ने रानी मुखर्जी को बताया अपनी ताकत, बोले- सांवरिया के सेट पर मिला था हौसला
इस बार कहानी पंजाब के जगराना से आगे बढ़ते हुए दलेरपुरा पहुंचती है, जहां एक हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए कई छिपे राज सामने आते हैं। जैसे-जैसे केस आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे किरदारों के अतीत से जुड़े दर्दनाक सच भी उजागर होने लगते हैं। यह सीरीज 11 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी, जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं।