किरण खेर जन्मदिन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री और सांसद किरण खेर अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। वहीं आज यानि 14 जून को वह अपना 73वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उन्होंने फिल्मों से लेकर राजनीति और खेल तक हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। लेकिन किरण खेर का जीवन जितना चमकदार रहा है, उतना ही संघर्षों से भी भरा रहा है। ऐसे में चलिए उनके बर्थडे के खास मौके किरण के निजी जिंदगी के बारे में जानते हैं …
किरण खेर का जन्म 14 जून 1952 को चंडीगढ़ में हुआ था। वह एक सिख परिवार से हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई चंडीगढ़ से ही पूरी की। कम ही लोग जानते हैं कि किरण खेर एक समय पर बैडमिंटन की बेहतरीन खिलाड़ी भी रही हैं। उन्होंने नेशनल लेवल पर प्रकाश पादुकोण यानि दीपिका पादुकोण के पिता के साथ बैडमिंटन खेला है। लेकिन किस्मत उन्हें एक्टिंग की ओर ले गई।
किरण खेर का फिल्मी सफर
उन्होंने थिएटर से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और फिर 1973 में पंजाबी फिल्म ‘असर प्यार दा’ से फिल्मों में कदम रखा। इसके बाद मुंबई आकर उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनानी शुरू की। कई कठिनाइयों के बावजूद किरण खेर ने अपने टैलेंट के दम पर खुद को स्थापित किया। वह ‘देवदास’, ‘मैं हूं ना’, ‘वीर-जारा’, ‘रंग दे बसंती’ जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं।
एक्टेस की लव स्टोरी
किरण खेर की निजी जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही। उनकी पहली शादी बिजनेसमैन गौतम बेरी से हुई थी, लेकिन यह शादी ज्यादा समय नहीं चली। इसके बाद उन्होंने अनुपम खेर से शादी की, जो उनके थिएटर साथी और अच्छे दोस्त रहे हैं। दोनों का साथ आज भी लोगों के लिए प्रेरणा है। किरण खेर के पहले पति से बेटा सिकंदर खेर हैं, जो अब फिल्मों में काम कर रहे हैं।
एक दौर ऐसा भी आया जब अनुपम खेर को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा। तब किरण खेर ने परिवार की जिम्मेदारी संभाली और दोबारा एक्टिंग में वापसी की इसके अलावा राजनीति में भी किरण खेर ने अपनी अलग पहचान बनाई। उन्होंने 2009 में बीजेपी जॉइन की और 2014 व 2019 में चंडीगढ़ से लोकसभा चुनाव जीते।
हालांकि, आज वह ब्लड कैंसर की लड़ाई से जंग जीत चुकी हैं और उनका यह हौसला लोगों के लिए बेहद प्रेरणादायक है।