कीकू शारदा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kiku Sharda Rise and Fall Experience: कॉमेडियन और अभिनेता कीकू शारदा हाल ही में रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ से एलिमिनेट हो गए हैं। शो से बाहर होने के बाद कीकू ने आईएएनएस से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने इस अनुभव और अपने फैसलों के बारे में खुलकर बात की।
कीकू शारदा ने बताया कि वह हमेशा कुछ नया करने की तलाश में रहते हैं, और इसी वजह से जब ‘राइज एंड फॉल’ का ऑफर आया तो उन्होंने तुरंत हां कह दिया। उन्होंने कहा, “मैं पिछले दस सालों से कपिल शर्मा के साथ काम कर रहा हूं। ऐसे शो का हिस्सा बनना मेरे लिए बिल्कुल नया अनुभव था। यह एक ऐसा ब्रेक पीरियड था जिसमें मैं कुछ अलग एक्सप्लोर करना चाहता था।”
उन्होंने आगे कहा कि शो का कॉन्सेप्ट उन्हें बहुत आकर्षक लगा। “कुछ अजनबियों और जानने वाले लोगों के साथ एक बंद कमरे में रहना, जिनमें कई लोग मुझे ठीक से नहीं जानते थे, मेरे लिए एक बड़ा चैलेंज था। मैं इसे एक्सेप्ट करना चाहता था और यह अनुभव काफी मजेदार रहा।”
कीकू शारदा ने बताया कि ‘राइज एंड फॉल’ में बिताए गए पांच हफ्ते उनके लिए बहुत ही रोमांचक और वास्तविक भावनाओं से भरे थे। उन्होंने कहा, “शो में मैंने हमेशा खुद को वैसा ही रखा जैसा बाहर रहता हूं। मैं नकली दोस्त या दुश्मन नहीं बनाना चाहता था। कई पल थोड़े भारी लगे, लेकिन सभी अनुभव वास्तविक थे।”
शुरुआत में कीकू थोड़ी उलझन में दिखे और उन्होंने गेम को समझने की कोशिश की, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें गेम की रणनीति और नियम समझ में आए और उन्होंने इसे पूरी तरह इंजॉय किया।
ये भी पढ़ें- मंजू-मुकेश भारती को जान से मारने की धमकी मामले में आया नया ट्विस्ट, एक हफ्ते बाद FIR दर्ज
कीकू ने यह भी साझा किया कि शो में एलिमिनेशन उनके लिए एक सीखने वाला अनुभव रहा। उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए सिर्फ मनोरंजन का मौका नहीं था, बल्कि खुद को नए रूप में देखने और अपनी क्षमताओं को चुनौती देने का अनुभव भी था। मुझे खुशी है कि मैंने इस शो का हिस्सा बनकर नए अनुभव हासिल किए।” ‘राइज एंड फॉल’ का ग्रैंड फिनाले 17 अक्टूबर को होने वाला है। शो के फिनाले में दर्शक देखेंगे कि कौन बनता है विजेता और किसकी रणनीति सबसे मजबूत साबित होती है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)