मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इस समय अपने गोल्डन टूथब्रश को लेकर चर्चा में आ गई है। उन्होंने बाथरूम से टूथब्रश के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की। जिस पर लोग नाराज हो रहे हैं। दरअसल लोगों की नाराजगी उस तस्वीर पर या गोल्डन टूथब्रश पर नहीं है। तस्वीर पर जो कैप्शन कियारा आडवाणी ने लिखा है लोग उस पर भड़क गए हैं। आइए जानते हैं कियारा आडवाणी के गोल्डन टूथब्रश वाली पोस्ट पर सिंधी समुदाय के लोग नाराज क्यों हुए हैं।
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कियारा आडवाणी के हाथ में गोल्डन टूथब्रश है। तस्वीर बाथरूम की है। बाथरूम के शीशे में कियारा आडवाणी अपने फोन से टूथब्रश की तस्वीर खींचते हुए भी नजर आ रही हैं। यह तस्वीर जैसे ही उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट की। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, लोग इसका स्क्रीनशॉट लेकर कियारा आडवाणी पर कमेंट करने लगे। दरअसल इस तस्वीर पर कैप्शन के साथ उन्होंने लिखा, मुझे बताइए कि आप सिंधी है, मुझे बिना कहे बताएं कि आप सिंधी हैं। उनके इसी कैप्शन पर लोग भड़क उठे हैं।
ये भी पढ़ें- ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ मोस्ट अवेटेड टॉप 5 हिंदी फिल्म्स के लिस्ट में हुई शामिल
कियारा आडवाणी की तस्वीर साझा करके सोशल मीडिया पर इस पर लोग बहस कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है इस तस्वीर के माध्यम से आप साबित क्या करना चाहती हैं, सिंधी अमीर होते हैं या कंजूस। एक और यूजर ने लिखा है कि गोल्डन ब्रश यूज कर रही हैं, तो इसे बदल भी नहीं पाएंगी, जबकि ब्रश को 3 महीने में बदल देना चाहिए। वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा कि यह किस होटल का है?
कियारा आडवाणी के काम की अगर बात करें तो ‘सत्य प्रेम की कथा’ नाम की फिल्म में आखिरी बार 2023 में नजर आई थी, जबकि वह अब रामचरण के साथ साउथ की फिल्म गेम चेंजर में नजर आने वाली हैं। फिल्म 10 जनवरी 2025 को रिलीज होगी। कियारा आडवाणी को फिल्म गुड न्यूज़ में काफी पसंद किया गया था, इतना ही नहीं वह कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया 2 में भी नजर आई थी।