ख्याति ने अनुपमा की आंखों से खेला बड़ा खेल
Anupama Maha Twist: स्टार प्लस का सुपरहिट शो अनुपमा हर दिन दर्शकों को चौंकाने वाले ट्विस्ट दिखा रहा है। रुपाली गांगुली का यह शो अपनी दमदार कहानी और इमोशनल सीक्वेंस की वजह से हमेशा चर्चा में रहता है। ताजा ट्रैक में अनुपमा ने कोठारी परिवार को उनकी गलतियों का आईना दिखाया, लेकिन अब कहानी और भी ज्यादा रोमांचक मोड़ लेने जा रही है। आने वाले एपिसोड में अनुपमा की समधन ख्याति का ऐसा सच सामने आएगा, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा।
ख्याति परिवार के सामने यह राज खोलेगी कि उसी ने अनुपमा की आई ड्रॉप बदल दी थी। उसके इस खुलासे से पूरा परिवार दंग रह जाएगा। पराग को गहरा सदमा लगेगा और वह खामोश हो जाएगा। वहीं राही अपनी सास ख्याति पर जमकर भड़क उठेगी और उसे खरी-खोटी सुनाएगी। वसुंधरा भी ख्याति का साथ छोड़ देगी। ख्याति का यह गुनाह परिवार को तोड़कर रख देगा।
प्रेम भी ख्याति की इस हरकत पर नाराजगी जताएगा और कहेगा कि बदले की आग में उसने अनुपमा की जिंदगी को खतरे में डाल दिया। राही भी भावुक होकर कहेगी कि उसकी वजह से मां अंधी हो सकती थीं। इस बहस के बाद ख्याति घर छोड़ने की कोशिश करेगी, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, राही उसे रोक लेगी। इस दौरान राही अपने कमरे में टूटकर रोएगी और उसे वो लम्हे याद आएंगे जब अनुपमा ख्याति की वजह से मुश्किलों में फंसी थी।
इधर, शाह हाउस में भी बड़ा धमाका होने वाला है। वहां अचानक एक चोर घुस आएगा और किंजल के कमरे से सामान गायब करेगा। अनुपमा उस चोर का पीछा करेगी और जल्द ही असली चेहरा सामने आएगा। यह जानकर अनुपमा को गहरा झटका लगेगा कि चोर और कोई नहीं बल्कि उसका बेटा तोषु है। बेटे की इस हरकत से आहत होकर अनुपमा उसका सख्त सबक सिखाने का फैसला करेगी और गुस्से में उसकी पिटाई भी करेगी।
ये भी पढ़ें- लंदन फैशन वीक में सोनम कपूर ने दिखाया राजस्थानी विरासत का जलवा
आने वाला एपिसोड दर्शकों के लिए डबल धमाका लेकर आएगा। एक तरफ ख्याति का गुनाह सामने आकर परिवार को हिला देगा, तो दूसरी ओर तोषु की हरकत अनुपमा के लिए नए संकट खड़े कर देगी। भावनाओं, रिश्तों और सस्पेंस से भरे इस एपिसोड में दर्शकों को ढेर सारा ड्रामा देखने को मिलेगा।