बिहार चुनाव: अश्लील गानों के आरोपों पर खेसारी लाल यादव ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'गाना गलत था पर विकास से उसका लेना-देना नहीं'
Khesari Lal Yadav On Obscene Song: बिहार चुनाव के मैदान में इस बार भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव उतर गए हैं। अभिनेता को आरजेडी (RJD) की तरफ से चुनावी उम्मीदवार बनाया गया है, जिससे उनके फैंस उत्साहित हैं, लेकिन विरोधी उन्हे उनके पुराने अश्लील गानों को लेकर लगातार निशाने पर ले रहे हैं।
बीते दिनो बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने खेसारी लाल यादव को ‘नाचने वाला’ कहकर संबोधित किया था, जिसके बाद अब अभिनेता ने सामने आकर इन आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के ‘नाचने वाला’ वाले टैग का जवाब देते हुए आरजेडी प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने खुद पर लगे इन आरोपों को गलत बताया। उन्होंने माना कि उनके कुछ गाने भले ही गलत थे, लेकिन उन गानों का चुनाव के मुद्दे यानी विकास से कोई लेना-देना नहीं है।
ये भी पढ़ें- सरबजीत से फिजा तक, भाई-दूज पर देखें भाई-बहन के अटूट रिश्ते पर बनी ये फिल्में
अभिनेता ने अपने बयान में कहा, “मेरे कुछ गाने भले ही गलत थे, लेकिन उनसे शिक्षा प्रणाली और अस्पताल के बुनियादी ढाँचे को नुकसान नहीं पहुँचा। इन गानों का जलभराव या सार्वजनिक समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है।” खेसारी का स्पष्ट मानना है कि चुनाव का मुद्दा विकास है, न कि उनके पुराने गाने। अपने इस बयान से उन्होंने विरोधियो पर निशाना साधने की कोशिश की है, यह जताते हुए कि उनके गाने जनसमस्याओं से नहीं जुड़े हुए हैं।
भोजपुरी सिनेमा के टॉप एक्टर्स में से एक होने के कारण खेसारी लाल यादव को प्रचार में खासी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस बात का खुलासा खुद उन्होंने ही किया है। उनका कहना है कि उनकी पॉपुलैरिटी के कारण प्रचार में ट्रैफिक जाम की समस्या आ रही है, जिसकी वजह से वह घर-घर जाकर लोगो से ठीक से जुड़ नहीं पा रहे हैं।
खेसारी ने बताया कि उनका राजनीति में आने की कोई प्लानिंग नहीं थी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे छपरा के विकास के लिए लड़ रहे हैं और इसकी माग के लिए वे कहीं भी विरोध करने को तैयार हैं।