हरीश राय का निधन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
KGF actor Harish Rai Passes Away: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेता हरीश राय का निधन हो गया है। उन्होंने बेंगलुरु के किदवई अस्पताल में अंतिम सांस ली। हरीश राय लंबे समय से थायरॉइड कैंसर से जूझ रहे थे, जो धीरे-धीरे उनके पेट तक फैल गया था। उनकी तबीयत पिछले कई महीनों से बिगड़ती जा रही थी और आखिरकार उन्होंने जिंदगी की जंग हार दी।
हरीश राय ने सुपरहिट फिल्म ‘केजीएफ’ में रॉकी भाई (यश) के चाचा का किरदार निभाया था, जिससे उन्हें जबरदस्त पहचान मिली। उनके दमदार अभिनय और गहरी आवाज ने इस किरदार को यादगार बना दिया था। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि केजीएफ की शूटिंग के दौरान भी वह कैंसर से लड़ रहे थे। उन्होंने खुद खुलासा किया था कि उन्होंने फिल्म में दाढ़ी इसलिए रखी थी ताकि गले पर आई सूजन को छुपाया जा सके।
‘मनी कंट्रोल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, हरीश राय को थायरॉइड कैंसर था, जो चौथे स्टेज तक पहुंच चुका था। कैंसर के बढ़ने से उनके पेट में पानी भर गया था और वह काफी कमजोर हो गए थे। इसके बावजूद उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी और इलाज जारी रखा।
साल 2022 में एक यूट्यूब इंटरव्यू में हरीश राय ने बताया था कि वह तीन साल से कैंसर से जूझ रहे हैं। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उनका इलाज देर से शुरू हुआ। उन्होंने कहा था, “मेरे पास पैसे नहीं थे, इसलिए सर्जरी टालनी पड़ी। जब फिल्में रिलीज हुईं तब इलाज शुरू कराया, लेकिन तब तक कैंसर फैल चुका था।”
उन्होंने आगे बताया था कि डॉक्टरों ने हर साइकिल में तीन इंजेक्शन लगाने की सलाह दी थी, जिनकी कीमत लगभग 10.5 लाख रुपये प्रति साइकिल थी। एक इंजेक्शन की कीमत करीब 3.55 लाख रुपये थी, जिसे वह वहन नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने दोस्तों और इंडस्ट्री के लोगों से मदद मांगने के लिए वीडियो बनाया था, लेकिन उसे पोस्ट करने की हिम्मत नहीं जुटा सके।
ये भी पढ़ें- ‘चेहरा ही बदल लेना मानसिक रूप से खतरनाक’: जन्नत जुबैर ने की ‘ब्यूटी फिल्टर ऐप्स’ की तीखी आलोचना
हरीश राय के निधन से पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। उनके साथी कलाकारों और फैंस ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है। हरीश राय ने कई कन्नड़ फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं, लेकिन ‘केजीएफ’ ने उन्हें पैन-इंडिया पहचान दिलाई। उनके जाने से सिनेमा जगत ने एक और प्रतिभाशाली कलाकार खो दिया है।