
50 मिलियन फॉलोअर्स का दबाव नहीं लेती जन्नत जुबैर, बोलीं- 'मानसिक शांति ज्यादा जरूरी'
Jannat Zubair On Beauty Filter Apps: टीवी और सोशल मीडिया स्टार जन्नत जुबैर ने हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान के पॉडकास्ट शो में डिजिटल दुनिया के दबाव और ब्यूटी फिल्टर ऐप्स के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले खतरनाक असर पर अपने विचार खुलकर साझा किए। हल्के-फुल्के अंदाज में शुरू हुई यह बातचीत जल्द ही एक गंभीर विषय पर केंद्रित हो गई, जहाँ जन्नत ने आज की युवा पीढ़ी को सच्चाई से दूर करने वाले इन फिल्टर्स की कड़ी आलोचना की।
सोहा अली खान ने जन्नत से पूछा कि वह कौन-सा ऐप चाहेंगी कि वह कभी बना ही न होता। इस पर जन्नत ने बिना किसी हिचकिचाहट के ‘रैंडम ब्यूटी फिल्टर ऐप्स’ का नाम लिया। जन्नत ने साफ तौर पर कहा कि ये ऐप्स युवाओं में अवास्तविक सुंदरता की परिभाषा गढ़ते हैं और यह मानसिक रूप से खतरनाक हो सकता है।
जन्नत जुबैर ने बताया कि फोटो को थोड़ा-बहुत एडिट करना ठीक है, लेकिन जब लोग पूरी शक्ल बदल लेते हैं— होंठों को बड़ा, आंखों को चमकदार या जबड़े को पतला बना लेते हैं, तो यह सही नहीं है। उन्होंने कहा, “जब लोग अपनी पूरी शक्ल बदल देते हैं… तो यह सही नहीं है। ऐसा करने से न केवल झूठी सुंदरता का भ्रम पैदा होता है, बल्कि लोग असलियत से दूर जाने लगते हैं।” जन्नत ने उदाहरण देते हुए बताया कि वह कई बार ऐसे लोगों से मिली हैं, जिनका असली चेहरा और सोशल मीडिया फोटो में बहुत फर्क होता है। ये फिल्टर्स अब न सिर्फ चेहरा, बल्कि शरीर की बनावट तक बदल देते हैं, जिससे लोग अपनी वास्तविक पहचान से असंतुष्ट होने लगते हैं।
ये भी पढ़ें– ‘परिणय सूत्र’ के बाद ‘यूपी वाली-बिहार वाली’ में दिखेंगी रानी चटर्जी, शूटिंग शुरू
सोहा अली खान ने जन्नत से 50 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स होने के बावजूद लगातार कंटेंट बनाने के दबाव के बारे में भी पूछा। इस पर जन्नत ने बहुत सहजता से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि वह सोशल मीडिया को किसी रणनीति या मजबूरी के तौर पर नहीं लेतीं। जन्नत ने स्पष्ट किया, “मेरा जब मन करता है, तब ही पोस्ट करती हूं… सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना जरूरी है, लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी मानसिक शांति है।”
जन्नत ने स्वीकार किया कि सोशल मीडिया पर हमेशा सकारात्मकता नहीं मिलती। कई बार लोग उन्हें या उनके परिवार को ट्रोल करते हैं और उनके करियर पर सवाल उठाते हैं। लेकिन इसके बावजूद, वह कभी खुद पर शक नहीं करतीं। उन्होंने कहा, “मुझे हमेशा पता होता है कि मैं क्या कर रही हूं और क्यों कर रही हूं।” जन्नत जुबैर ने टीवी शो ‘फुलवा’ और ‘तू आशिकी’ से अपनी पहचान बनाई है और आज वह भारत की सफल युवा कलाकारों में गिनी जाती हैं।






