दूसरे कुत्ते को डूबने के लिए क्यों छोड़ दिया, कविता कौशिक से यूजर्स पूछ रहे सवाल
कविता कौशिक इस समय सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं। उन्होंने अपने पति के जन्मदिन के मौके पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसके जरिए उन्होंने बताया कि उनके साथ एक हादसा हुआ। कविता कौशिक ने वीडियो में उन्होंने बताया कि उनके पालतू कुत्ता वाटरफॉल के पास से बह गया था, लेकिन उन्होंने उसे बचा लिया। वीडियो में एक और कुत्ता नजर आ रहा है, जिसे बचाया नहीं जा सका, इसी को लेकर सोशल मीडिया पर लोग कविता कौशिक को ट्रोल कर रहे हैं।
कविता कौशिक शेयर किए गए वीडियो में दिखाई दे रही हैं, साथ ही उनका पालतू राका भी दिखाई दे रहा है। कुछ ही देर में राका एक अन्य कुत्ते के साथ वॉटरफॉल के पास नजर आता है। इसी बीच वीडियो में साफ दिखाई देता है कि दुसरा कुत्ता बह गया, राका भी उसके पीछे बह जाता है, कुछ ही देर बाद वीडियो में दिखाई देता है कि कविता कौशिक अपने पालतू कुत्ते राका को बचा कर ले आई है, इसी पर लोग सवाल पूछ रहे हैं कि दूसरा कुत्ता कहां गया? क्या उसे नहीं बचाया गया।
ये भी पढ़ें- स्मृति ईरानी का फर्स्ट लुक हुआ लीक, यूजर पूछ रहे अब अमेठी का क्या होगा?
सोशल मीडिया पर कविता कौशिक को लोग ट्रोल करते हुए नजर आए हैं। एक यूजर ने लिखा अपने को तो बचा लिया दूसरे को मरने के लिए छोड़ दिया। दूसरे यूजर ने लिखा ऐसे मौसम में पालतू जानवरों को ऐसी जगह पर क्यों ले जाते हो? कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि कविता कौशिक को इस वीडियो पर लोग जाम कर ट्रोल कर रहे हैं और कविता कौशिक को सोशल मीडिया पर बेरहम बताया जा रहा है, आपको बता दें कि कविता कौशिक हमेशा किसी सुर्खियों में रहती हैं, टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 14 में वह नजर आई थी रुबीना दिलैक के साथ उनका झगड़ा खूब चर्चा में रहा था। यह झगड़ा अभिनव शुक्ला को लेकर हुआ था। कविता ने तब अभिनव शुक्ल पर गंभीर आरोप लगाए थे जिसकी वजह से रुबीना और कविता के बीच झगड़ा हुआ था।