12वें दिन भूल भुलैया 3 बॅाक्स ऑफिस कलेक्शन
भूल भुलैया 3 में रूह बाबा का नया अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने कम समय में ही बॉक्स ऑफिस में कमाल कर दिया है। इस फिल्म ने जहां दूसरे हफ्ते में 200 करोड़ कमाए हैं, वहीं अब ये 300 करोड़ के लक्ष्य के लिए आगे बढ़ रही है। इस फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए कार्तिक आर्यन बिहार गए हैं। उन्होंने वहां से एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वे लिट्टी चोखा खा रहे हैं। इस मूवी को दर्शकों से बहुत प्यार मिल रहा है। आइए जानते हैं इसके मंगलवार के कलेक्शन के बारे में—
ये भी पढ़ेंः-‘भूल भुलैया 3’ स्टार कार्तिक आर्यन पहुंचे पटना, लिट्टी चोखा और सुशांत सिंह राजपूत के सवाल पर कही यह बात
मंगलवार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
कार्तिक आर्यन की स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ने सोमवार के दिन 5 करोड़ का कलेक्शन किया है, वहीं मंगलवार को इस फिल्म ने 4.25 करोड़ तक कमाया है। हालांकि वीकेंड में इस मूवी ने भारी गिरावट देखी, पर ऐसा माना जा रहा है कि वीकेंड आते-आते ये फिल्म वापस आंकड़ा हासिल करने में सफल होगी। फिलहाल कथित तौर पर इस मूवी ने 220 करोड़ तक की कमाई कर ली है। रिपोर्ट के अनुसार, भूल भुलैया 3 कार्तिक आर्यन की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म साबित हुई है।
ये भी पढ़ेंः- परदेस री-रिलीज डेट: 27 साल बाद फिर सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है शाहरुख खान-महिमा चौधरी की फिल्म, जानिए कब
इस दिवाली एक साथ दो ब्लॉकबस्टर फिल्में रिलीज हुई थीं। जहां रूह बाबा के रूप में कार्तिक आर्यन ने अपना जादू बिखेरा, वहीं अजय देवगन के एक्शन ने लोगों का एक बार फिर दिल जीता है। इन दोनों फिल्मों के जबरदस्त क्लैश के बाद भी दोनों ने अपना 200 करोड़ का आंकड़ा पूरा कर लिया है। भूल भुलैया में 4 चाँद लगाने के लिए कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और राजपाल यादव ने भी अपनी कलाकारी दिखाई है।