श्रीलीला संग बाइक राइडिंग के मजे लेते दिखें कार्तिक आर्यन
Kartik Aaryan New Film: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ श्रीलीला लीड रोल में दिखाई देंगी। श्रीलीला साउथ एक्ट्रेस हैं। वह इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। ऐसे में शूटिंग सेट से एक फोटो लीक हुई है, जिसमें कार्तिक आर्यन के साथ श्रीलीला दिखाई दे रही है।
कार्तिक आर्यन इस समय श्रीलीला के साथ सिलीगुड़ी में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म का शूटिंग करते हुए बिहाइंड द सीन फोटोज लीक हो गई हैं। सामने आए फोटो में कार्तिक और श्रीलीला को बाइक राइड एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है। कार्तिक को बिखरे बाल और बढ़ी हुई दाढ़ी में देखा गया। इसके साथ उन्होंने काला चश्मा लगाया है।
लीक हुई फोटो में श्रीलीला को शोल्डर टॉप और डेनिम जीन्स में देखा गया है। उन्होंने अपने बालों में रुमाल बांधा हुआ है। साथ ही उन्होंने चश्मा लगाया है। वो काफी खुश नजर आ रही हैं। बाइक राइड करते हुए दोनों अच्छे लगे। एक फोटो में कार्तिक चाय एंजॉय करते दिखे। वहीं श्रीलीला का वेलकम फोटो भी सामने आया। बता दें कि फिल्म का टाइटल अभी तक रिवील नहीं हुआ है। लेकिन फर्स्ट लुक सामने आ चुका है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
फिल्म के फर्स्ट लुक में कार्तिक ने बड़ी दाढ़ी रखी हुई थी और एक बड़े कॉन्सर्ट में गिटार बजाते हुए दिखाई दिए। वीडियो में, यह जोड़ा पहाड़ों में रोमांस करता और बाइक चलाता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो के बैकग्राउंड में ‘तू ही जिंदगी है, तू ही आशिकी है’ गाने का धीमा वर्जन भी बज रहा था। इसे विशाल मिश्रा ने गाया था। म्यूजिक लेबल टी-सीरीज ने अपने यूट्यूब हैंडल के जरिए वीडियो रिलीज किया। यह रोमांटिक ड्रामा 2025 की दिवाली में सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है।