कार्तिक आर्यन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Naagzilla Release Date Postponed: कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ, दोनों वजहों से चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उनका नाम यूके में रहने वाली एक छात्रा के साथ जोड़ा गया था, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी सवाल उठे। उम्र को लेकर उठे विवाद के बाद उस छात्रा ने खुद सामने आकर इन अफवाहों को पूरी तरह खारिज कर दिया। हालांकि, तब तक ये मामला सुर्खियों में आ चुका था।
इसी बीच कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई, लेकिन फिल्म दर्शकों को खास प्रभावित नहीं कर सकी। बड़े बजट और चर्चित जोड़ी के बावजूद फिल्म की कमाई उम्मीद के मुताबिक नहीं रही और यह ‘धुरंधर’ की जबरदस्त बॉक्स ऑफिस लहर में दबकर रह गई।
अब कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘नागजिला’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पहले यह फिल्म 14 अगस्त 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग अभी पूरी नहीं हुई है और इसी वजह से मेकर्स ने रिलीज को पोस्टपोन करने का फैसला लिया है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, ‘नागजिला’ एक हाई-कॉन्सेप्ट फिल्म है, जिसमें भारी मात्रा में वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। एक सूत्र के मुताबिक, “फिल्म की शूटिंग कुछ महीनों में पूरी होने की उम्मीद है, लेकिन इसके बाद लंबा पोस्ट-प्रोडक्शन फेज होगा। वीएफएक्स पर खास ध्यान दिया जा रहा है, ताकि स्क्रीन पर विजुअल्स दमदार नजर आएं।”
ये भी पढ़ें- रेखा बोरिंग नहीं है…पैप्स अपीयरेंस को लेकर जया बच्चन से तुलना करने पर शोभा डे ने किया रिएक्ट
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फिल्म के निर्माता और खुद कार्तिक आर्यन इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते। उनका मानना है कि ‘नागजिला’ एक अलग और खास फिल्म है, जिसे दर्शकों के सामने पूरी तैयारी के साथ पेश किया जाना चाहिए। इसी वजह से रिलीज डेट को टालकर फिल्म की क्वालिटी पर फोकस किया जा रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘नागजिला’ नई रिलीज डेट के साथ बॉक्स ऑफिस पर कितना बड़ा धमाका कर पाती है।