जी सिने अवॉर्ड्स 2025 में कार्तिक आर्यन को चंदू चैंपियन और भूल भुलैया 3 के लिए मिला अवॉर्ड
आज के दौर में जहां अवॉर्ड शोज अक्सर चकाचौंध और पक्षपात के आरोपों से घिर जाते हैं, वहीं जी सिने अवॉर्ड्स 2025 ने एक ताजा और सराहनीय उदाहरण पेश किया। इस साल का समारोह केवल सितारों की चकाचौंध तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह भारतीय सिनेमा के असली टैलेंट को सम्मान देने वाला एक दिल से किया गया जश्न साबित हुआ। इस बार का शो इसलिए खास रहा क्योंकि यहां कला को नाम से ऊपर रखा गया। चैनल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कुछ बड़े नामों की अनुपस्थिति के बावजूद, अवॉर्ड्स निष्पक्षता और निरंतरता के साथ दिए गए।
श्रद्धा कपूर, जो कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सकीं, को ‘स्त्री 2’ में उनके दमदार प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। साथ ही यह फिल्म ‘व्यूअर्स चॉइस बेस्ट फिल्म’ भी बनी। निर्माता दिनेश विजान ने श्रद्धा की ओर से पुरस्कार स्वीकार करते हुए उनके द्वारा एक हटके और जोखिम भरे विषय को चुनने के फैसले की सराहना की। कार्तिक आर्यन इस शाम के सबसे चर्चित नामों में से एक रहे। उन्हें ‘चंदू चैंपियन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (जूरी) और ‘भूल भुलैया 3’ के लिए ‘व्यूअर्स चॉइस बेस्ट एक्टर’ का अवॉर्ड मिला।
ये भी पढ़ें- बिना हेलमेट बाइक चलाते देख सोनू सूद के पीछे पड़ गई पुलिस, एक्टर को देनी पड़ी सफाई
कई फिल्मों को सम्मान
इस समारोह में विक्रांत मैसी ने ‘सेक्टर 36’ में अपनी बेमिसाल अदाकारी के लिए कार्तिक के साथ जूरी अवॉर्ड साझा किया। वहीं कुणाल खेमू, जो खुद समारोह में नहीं थे, उनको उनकी पहली निर्देशकीय फिल्म ‘मडगांव’ के लिए ‘बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर’ का सम्मान मिला। नितांशी गोयल और प्रतिभा रांटा ने ‘लापता लेडीज’ में अपने प्रभावशाली अभिनय के लिए ‘बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड्स जीते, जो जी के नई प्रतिभाओं को मंच देने के वादे को और पुख्ता करता है।
मनोरंजन से भरपूर रंगारंग शाम
समारोह में परफॉर्मेंस का स्तर भी देखने लायक था। राशा थडानी ने अपनी खूबसूरत प्रस्तुति से न केवल सबका दिल जीत लिया, बल्कि माधुरी दीक्षित, बिंदु और अपनी मां रवीना टंडन को डेडिकेटेड डांस ट्रिब्यूट से स्टेज पर यादगार पल रच दिया। वहीं अनन्या पांडे ने अपने पिता चंकी पांडे के लिए एक इमोशनल परफॉर्मेंस दी, जो एक प्यारे डुएट ‘मैं तेरा तोता’ पर खत्म हुआ और दर्शकों को भावुक कर गया। टाइगर श्रॉफ और कार्तिक आर्यन ने अपनी दमदार स्टेज परफॉर्मेंस से ऊर्जा का नया स्तर सेट किया, जिससे ऑडिटोरियम तालियों और चीयर्स से गूंज उठा।
जी सिने अवॉर्ड्स केवल शो नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है
जी सिने अवॉर्ड्स 2025 ने इस साल यह साबित कर दिया कि सम्मान केवल शो नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है। जिसमें ईमानदारी, निष्ठा और प्रतिभा के प्रति सच्चा सम्मान होना चाहिए। यह शो सिनेमा के असली नायकों, कलाकारों, तकनीशियनों और उभरते चेहरों को मंच देने में पूरी तरह सफल रहा और अवॉर्ड फंक्शन्स के लिए एक नई मिसाल कायम कर गया।