Kareena Kapoor Khan Is Going To Become A Mother For The Third Time
करीना कपूर खान तीसरी बार बनने वाली हैं मां ! एक्ट्रेस की लेटेस्ट फोटोज पर फैंस ने लगाया कयास
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस करीना कपूर खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस अपनी बेबाक अंदाज से लोगों का ध्यान खींचती रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर किस ना किस चीज को लेकर अपने फैंस के बीच सुर्खियों में रहती हैं।
मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस करीना कपूर खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस अपनी बेबाक अंदाज से लोगों का ध्यान खींचती रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर किस ना किस चीज को लेकर अपने फैंस के बीच सुर्खियों में रहती हैं। इस बार करीना कपूर अपने फैंस के बीच प्रेग्नेंसी की खबर को लेकर चर्चा में हैं। करीना कपूर के फैंस कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस तीसरी बार मां बनने वाली हैं।
करीना कपूर खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर किए हैं। इन फोटोज में एक्ट्रेस ने सिल्वर शिमरी साड़ी पहनी हैं। करीना ने अपने लुक को स्लीक बन और सॉफ्ट ग्लैम मेकअप से पूरा किया किया हैं। इससे एक्ट्रेस के फैंस पर और भी निखार आ गया हैं। माथे पर छोटी सी बिंदी ने एक्ट्रेस के देसी लुक को और भी निखार दिया।
करीना कपूर खान सिल्वर शिमरी साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही है। एक्ट्रेस के चेहरे पर अलग-सा ग्लो आ गया हैं। अब एक्ट्रेस के ग्लो के पीछे मेकअप का हाथ है या बात कुछ और है। दरअसल, एक्ट्रेस की लेटेस्ट फोटोज पर फैंस कयास लगा रहे हैं कि वह तीसरी बार मां बनने वाली हैं। हालांकि, एक्ट्रेस के तरफ से अभी तक कोई भी ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया हैं।
करीना कपूर के फोटोज पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कयास लगाते हुए पूछा कि क्या सच में वह गर्भवती है। दूसरे यूजर ने लिखा कि बेबो हमें बू वाइब्स दे रही हैं लेकिन साड़ी के साथ। एक अन्य यूजर ने लिखा कि नवाब पटौदी की असली रानी। बता दें कि करीना को ‘जाने जान’ में उनकी भूमिका के लिए वेब ओरिजिनल फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नामांकित किया गया है।
सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित यह फिल्म कलिम्पोंग पर आधारित है और यह कीगो हिगाशिनो के बेस्टसेलिंग उपन्यास ‘डेवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ का आधिकारिक रूपांतरण है। फिल्म में करीना ने विजय वर्मा और जयदीप अहलावत के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। करीना लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। इस साल वह ‘क्रू’, ‘द बकिंघम मर्डर्स’ और ‘सिंघम अगेन’ लेकर आईं। तीनों ही प्रोजेक्ट को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली।
Kareena kapoor khan is going to become a mother for the third time