कपिल शर्मा के कैफे पर हमला (फोटो- सोशल मीडिया)
Kapil Sharma Kap’s Cafe:कनाडा के सरे शहर में मौजूद कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर गुरुवार को एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है। इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर के लॉरेंस बिश्नोई करीबी गोल्डी बराड़ ने ली है। इससे पहले जब 8 जुलाई को उनके भी कपिल के कैफे पर हमला किया गया था। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और जांच जारी है।
ताजा घटना में कैफे की खिड़कियों पर गोलियों के कई निशान देखे गए है। ‘कप्स कैफे’ नामक यह रेस्टोरेंट हाल ही में दोबारा खोला गया था, लेकिन इस पर दोबारा हमले ने सुरक्षा चिंताओं को और गहरा कर दिया है। रिपोर्टों के मुताबिक, इस बार कैफे की खिड़कियों पर कम से कम छह गोलियों चलाई गई।
हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी ढिल्लों गिरोह ने ली है। सोशल मीडिया पर एक धमकी भरे संदेश में कहा गया है, “हमने फोन किया, पर जब उन्होंने जवाब नहीं दिया, तो हमें कार्रवाई करनी पड़ी। अब अगर उन्होंने फिर अनदेखी की, तो अगली कार्रवाई मुंबई में होगी।”
Firing at Kapil Sharma’s cafe in Canad, Second incident in a month#Canada #KapilSharma pic.twitter.com/PAK0AK3ide
— Ishani K (@IshaniKrishnaa) August 7, 2025
सरे पुलिस सेवा (SPS) ने जानकारी दी कि उन्हें गुरुवार, 10 जुलाई को स्थानीय समयानुसार तड़के 1:50 बजे एक व्यवसायिक स्थान से गोलीबारी की सूचना मिली थी। पुलिस के मुताबिक, यह घटना 120 स्ट्रीट के 8400 ब्लॉक में स्थित एक कैफे में हुई, जहां गोलियों से संपत्ति को नुकसान पहुंचा। हमले के समय कैफे के कर्मचारी अंदर मौजूद थे, हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
कपिल के कैफे पर एक महीने पहले भी फायरिंग हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाड्डी ने ली थी। एक स्थानीय निवासी ने बताया, “मैंने अपने घर के बाहार से देखा और करीब पांच से छह गोलियों की आवाज सुनी। इसके तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।”
यह भी पढ़ें: BLA ने किया हमला…मैदान छोड़कर भागे पाकिस्तानी सैनिक, शर्म से मुंह छुपा रहे हैं मुनीर- VIDEO
तीन दिन पहले, कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपने कैफे पर हुए हमले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया साझा की थी। उन्होंने कैफे को दोबारा खोलने के बाद कहा, “हम हिंसा से डरने वाले नहीं हैं।” अपने पोस्ट में कपिल ने लिखा, “हम उन सभी अधिकारियों का दिल से धन्यवाद करते हैं जो हमारे समर्थन में आगे आए। हम सब मिलकर हिंसा के खिलाफ एकजुट हैं और डटकर मुकाबला करेंगे।”