कंवलजीत सिंह ने एयर इंडिया में उड़ान भरने से पहले बना दी वसीयत
टीवी सीरियल और फिल्मों में काम कर चुके दिग्गज कलाकार कंवलजीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, वीडियो में वह एयर इंडिया पर तंज कसते हुए नजर आए हैं। उन्होंने वीडियो में बताया कि वह कोलंबो के लिए उड़ान भरने जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपनी वसीयत बना दी है। इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें शुभ यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए नजर आए। दरअसल एक्टर कंवलजीत एयर इंडिया पर तंज कसते हुए नजर आए हैं। 12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के विमान हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई थी।
कंवलजीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें आप देख सकते हैं वह खुद बता रहे हैं कि वह कोलंबो के लिए उड़ान भरने जा रहे हैं और उन्होंने अपनी विल बना दी है। सोशल मीडिया पर अब कंवलजीत सिंह का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कंवलजीत के इस वीडियो पर जमकर कमेंट किया है।
ये भी पढ़ें- करिश्मा कपूर के स्विमसूट पर भड़के ऋषि कपूर, 16 साल की भतीजी ने दिया करारा जवाब
कंवलजीत के वीडियो पर एक यूजर ने लिखा गुड लक, तो दूसरे यूजर ने लिखा, हैप्पी जर्नी। एक अन्य यूजर ने लिखा कि क्या आपको वकील की जरूरत है? एक यूजर में दिल को छू लेने वाली बात लिखी है, उसने लिखा- सर भगवान आपका भला करें, लेकिन किसी भी एयरलाइन के लिए बद्दुआ मत कीजिए। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि कंवलजीत की पोस्ट को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। वह एयर इंडिया पर तंज करते हुए नजर आए हैं। कंवलजीत सिंह के काम की अगर बात करें तो कंधार हाईजैक पर बनी सीरीज आईसी 814 में वह नजर आए थे। इसके अलावा वह सान्या मल्होत्रा की फिल्म मिसेज में भी नजर आए थे।