'कांतारा चैप्टर 1' की सुनामी, 450 करोड़ पार, 'गदर 2' को पछाड़कर टॉप 10 में शामिल होने की तैयारी
Kantara 1 BO Collection Day 12: ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक प्रदर्शन कर रही है। फिल्म की सुनामी थमने का नाम नहीं ले रही है, जिसने इसे ‘कुली’ और ‘दंगल’ जैसी फिल्मों को भी कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ने में मदद की है। अब ‘कांतारा चैप्टर 1’ की सीधी नजर भारत में सबसे अधिक कारोबार करने वाली टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में शामिल होने पर है। दसवें पायदान पर मौजूद ‘गदर 2’ को पछाड़कर यह फिल्म जल्द ही इस विशिष्ट क्लब में अपनी जगह बना लेगी।
फिल्म ने रिलीज के 12 दिन बाद भी अपनी धाकड़ कमाई का सिलसिला जारी रखा है। ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने दूसरा मंडे टेस्ट भी सफलतापूर्वक पास कर लिया। 12वें दिन के अर्ली एस्टीमेट के मुताबिक, फिल्म ने 13.5 करोड़ का कारोबार किया। सैक्निल्क के अनुसार, फिल्म का अब तक का टोटल कलेक्शन 450 करोड़ के पार पहुँच गया है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है, वहीं वर्ल्डवाइड यह फिल्म 600 करोड़ कमाने वाली फिल्मों की सूची में शामिल होने के लिए तेजी से आगे बढ़ रही है।
वर्तमान में भारत में सबसे अधिक कारोबार करने वाली फिल्मों की लिस्ट में दसवें नंबर पर ‘गदर 2‘ मौजूद है, जिसने 525.7 करोड़ का कारोबार किया है। ‘कांतारा चैप्टर 1’ का वर्तमान कलेक्शन 450 करोड़ से अधिक है, जिसका मतलब है कि फिल्म को टॉप 10 में आने के लिए लगभग 75 करोड़ और कमाने होंगे। फिल्म की मौजूदा रफ्तार को देखते हुए यह चुनौती मुश्किल नहीं लगती और यह जल्द ही ‘गदर 2’ को पीछे छोड़ देगी।
ये भी पढ़ें- ‘मेरा सिर शर्म से झुक गया’, भारत में तालिबानी विदेश मंत्री के स्वागत पर आग बबूला हुए जावेद अख्तर
टॉप 10 फिल्मों की इस लिस्ट में ‘पुष्पा 2 द रूल’ (1234 करोड़) पहले पायदान पर है, जिसके बाद ‘बाहुबली 2’ (1030 करोड़) और ‘केजीएफ 2’ (859 करोड़) हैं। लिस्ट में 646 करोड़ के साथ ‘कल्कि 2898 एडी’, 640 करोड़ के साथ ‘जवान’, 601 करोड़ के साथ ‘छावा’, 597.99 करोड़ के साथ ‘स्त्री 2’, 553 करोड़ के साथ ‘एनिमल’ और 543 करोड़ के साथ ‘पठान’ जैसी फिल्में शामिल हैं। ‘कांतारा चैप्टर 1’ इन सभी बड़ी फिल्मों के साथ टक्कर में है और अपनी जगह बना रही है।
सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी ‘कांतारा चैप्टर 1‘ का जादू छाया हुआ है। फिल्म पहले ही वर्ल्डवाइड 600 करोड़ कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल होने के लिए आगे बढ़ रही है, जिसने इसकी भारी सफलता को रेखांकित किया है। रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म को अब दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है, जो इसकी असाधारण कमाई में साफ दिखाई देता है।